ट्रैफिक जाम पर लगेगी लगाम, उरई को मिलेंगे दो बड़े और सात छोटे पुल,सदर विधायक की पहल से बनेगी नई राह
उरई विधानसभा क्षेत्र में जाम की समस्या से स्थाई राहत दिलाने के लिए विधायक गौरीशंकर वर्मा की पहल पर दो बड़े और सात छोटे पुलों का निर्माण प्रस्तावित है। रानियां रेलवे क्रॉसिंग (35.92 करोड़) और नून नदी पर जलालपुर-चिरगुवां मार्ग (15.40 करोड़) पर बड़े पुल की स्वीकृति लगभग हो चुकी है। वहीं सात छोटे पुल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। इनमें हनुमान मंदिर बाला, रामनगर मोक्ष धाम, पिया निरंजनपुर संपर्क मार्ग, मलूपुरा, मुहम्मदाबाद, रंगोली और बरहा धनतौली शामिल हैं। जेल रोड और सुहाग महल कोंच रोड पर भी पुल व सड़क चौड़ीकरण कार्य होगा। इन परियोजनाओं से शहर और गांव दोनों को जाम और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

जाम से राहत: उरई में बनेंगे 9 नए पुल
दो बड़े और सात छोटे पुलों से सुलझेगी ट्रैफिक समस्या
सदर विधायक की पहल, उरई को मिलेंगे नए पुल
शहर से गांव तक पुल निर्माण, खत्म होगी जाम की परेशानी
उरई में जल्द शुरू होगा 9 पुलों का निर्माण कार्य
उरई । शहर से लेकर गांवों में जाम की समस्या से स्थाई निजात दिलाने की पहल विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा की गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की कुछ बड़ी समस्या उनके सामने रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्य योजना मांगी थी । विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कार्य योजना बनाकर लोकनिर्माण विभाग को भेज दी है जिसमें दो बड़े पुल जो रानियां रेलवे क्रासिंग जिसकी अनुमानित लागत 35.92 करोड़ तथा नून नदी पर सेतु जलालपुर चिरगुवां मार्ग पर इसकी अनुमानित लागत 15.40 करोड़ है इन दोनों पुलों की स्वीकृति के लिए लगभग हो चुकी है। इसके अलावा 7 छोटे पुलों का भी निर्माण भी संभावित है इनकी भी शासन से स्वीकृति होने वाली है इनमें तीन शहर में व चार ग्रामीण क्षेत्र में है सबसे महत्वपूर्ण पुल दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बाला है यहां जाम की समस्या काफी बड़ी हो चुकी है यहां पुल से साथ सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर हुआ है इसके अलावा राम नगर में मोक्ष धाम के सामने छोटे पुल के निर्माण अत्यंत आवश्यक था क्योंकि पुलिया छोटी होने के कारण वारिश के पानी का निकास नहीं हो पाता था जिससे वहां की बस्ती में जल भराव की समस्या होती है पुल के निर्माण से जल भराव से निजात मिलेगी । वहीं प्राधिकरण के अंतर्गत पिया निरंजनपुर संपर्क मार्ग पर छोटे पुल का निर्माण की मंजूरी लगभग हो चुकी है । इसी तरह मलूपूरा,मुहम्मदाबाद,रंगोली,एवं बरहा धनतौली मार्ग पर पुलों का निर्माण जल्द होगा । विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि जेल रोड पर पुल का निर्माण आवश्यक था यहां आए दिन जाम की समस्या से शहर के लोग जूझ रहे थे पुल से साथ सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी होगा । उन्होंने बताया कि सुहाग महल कोंच रोड के पुल का निर्माण पूर्ण होने को है यहां भी पुल से साथ सड़क चौड़ी कराई है यहां भी जाम की वजह से चौड़ीकरण कराया गया है । उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी पुलों का निर्माण जरूरी थी रानियां रेलवे क्रासिंग पर प्रत्येक घंटे ट्रेन आने के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है । शहर के लोगों को शीघ्र जाम से छुटकारा मिलेगा यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी पुल से साथ चौड़ी सड़क देखने को मिलेगी ।