मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई बन गया हूं, असदुद्दीन ओवैसी बोले- उसके दिमाग में भूसा भरा है
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की चुटकी ली है और कहा है कि हम हैं पाकिस्तान के दुल्हा भाई. हमारे से कोई हैंडसम है क्या? पाकिस्तान को मुझे सुनना चाहिए ताकि उनके दिमाग का भूसा निकल जाए.
 
                                Owaisi on Pakistan: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान पर तीखा हमला बोल रहे हैं उन्होंने न केवल भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर समर्थन किया है, बल्कि उन पर हो रहे सोशल मीडिया अटैक्स का भी बेबाकी से जवाब दिया है.
अब हम ही हैं दुल्हा भाई: अवैसी
ओवैसी ने चुटकी लेते हुए कहा, "अब तो पाकिस्तान में कोई बचा ही नहीं है, हम ही उनके दुल्हे भाई रह गए हैं. इतने हैंडसम और बेबाक शायद वहां कोई नहीं बचा. देखते रहिए प्यारे मुझे, सुनते रहो, ज्ञान बढ़ेगा और दिमाग का भूसा साफ हो जाएगा."
सेना को सराहा
ओवैसी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा,"मैं सेना का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के ठिकानों को खत्म कर दिया." उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति हमेशा साफ रही है और अब वक्त आ गया है कि पूरी दुनिया को बताया जाए कि पाकिस्तान किस तरह भारत में दहशतगर्दी को बढ़ावा देता है.
डेलीगेशन की सराहना
ओवैसी ने विदेशों विदेश भेजे जाने वाले सर्वदलीय डेलिगेशन की पहल को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा, "पहली बार नहीं है जब भारत ने ऐसा कदम उठाया है. वाजपेयी सरकार के समय और 26/11 के बाद मनमोहन सिंह सरकार ने भी डेलीगेशन भेजा था. यह देश का मामला है, हम अलग-अलग पार्टी से हैं जरूर, पर प्रतिनिधित्व देश का कर रहे हैं."
पाकिस्तान पर तीखा हमला
ओवैसी ने पाकिस्तान को झूठ पर आधारित देश बताया और कहा,"वो धमकाते हैं कि उनके पास न्यूक्लियर बम है. ईरान और इजरायल के पास भी है, तो क्या वे रुक रहे हैं?" उन्होंने कहा,"भारत कोई मामूली देश नहीं है. यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अगर यहां अस्थिरता होगी तो उसका वैश्विक प्रभाव पड़ेगा." ओवैसी ने पुंछ में हुए हालिया हमले की चर्चा करते हुए कहा,"चार मासूम बच्चे मारे गए, जिनमें दो जुड़वा थे. सेना के पांच जवान शहीद हुए, 21 आम नागरिक मारे गए. क्या ये सब बातें दुनिया के सामने नहीं रखनी चाहिए?"
टर्की को दी चेतावनी
ओवैसी ने कहा कि ईरान में भारत जो बंदरगाह बना रहा है, उससे हम पाकिस्तान को बायपास कर अफगानिस्तान तक पहुंच सकेंगे. उन्होंने कहा,"तालिबान ने भी पहलगाम हमले की निंदा की, टर्की को समझना चाहिए कि भारत में करोड़ों मुसलमान रहते हैं. भारत में उनके कई ऑफिस हैं, उन्हें आतंकवाद की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            