मेजर ध्यानचंद जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर उरई में 29 से 31 अगस्त तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
उरई में 29 से 31 अगस्त तक मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी, दौड़, कबड्डी प्रतियोगिता एवं साइकिल रैली आयोजित की जाएगी। विजेताओं को जिला प्रशासन व खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

29 अगस्त: अंडर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता, इंदिरा स्टेडियम, सुबह 11 बजे से
. 30 अगस्त: बालक व बालिका दौड़ (100 मी., 400 मी., 500 मी.) – सुबह 11 बजे
. 30 अगस्त: जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता – दोपहर 2 बजे
. 31 अगस्त: साइकिल रैली “संडे ऑन साइकिल” – सुबह 7 बजे, इंदिरा स्टेडियम से प्रारंभ
उरई। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, इंदिरा स्टेडियम उरई के तत्वावधान में 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला क्रीड़ाधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
29 अगस्त 2025 : जिला स्तरीय अंडर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता, सुबह 11:00 बजे से इंदिरा स्टेडियम, उरई।
30 अगस्त 2025 : बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता (100 मी., 400 मी. एवं 500 मी.), सुबह 11:00 बजे से।
30 अगस्त 2025 : जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता, दोपहर 2:00 बजे से।
31 अगस्त 2025 : संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली, सुबह 7:00 बजे से इंदिरा स्टेडियम से चुर्खी बाईपास बघौरा होते हुए पुनः स्टेडियम तक।
उन्होंने विद्यालयों, स्कूलों एवं क्लबों के प्रधानाचार्यों/प्रबंधकों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थान की टीमें हॉकी, दौड़ तथा कबड्डी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु भेजें।