मप्र की बेटी सोनिया दीवान ने बढ़ाया विश्व पटल पर भारत का मान, इमेज कंसल्टिंग में रचा इतिहास, बनीं भारत की पहली एआईसीआई सर्टिफाइड इमेज मास्टर
भोपाल। भारतीय स्कूल ऑफ इमेज मैनेजमेंट की संस्थापक सोनिया दीवान को इमेज कंसल्टिंग के क्षेत्र में सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय सम्मान एआईसीआई सर्टिफाइड इमेज मास्टर से नवाजा गया है। यह उपाधि एसोसिएशन ऑफ इमेज कंसल्टेंट्स इंटरनेशनल (एआईसीआई) द्वारा दी जाती है और यह इस पेशे की सबसे प्रतिष्ठित मान्यता मानी जाती है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ मध्यप्रदेश से नाता रखने वाली सोनिया न केवल भारत की पहली, बल्कि विश्वभर में 25 से भी कम विशेषज्ञों में शामिल हो गई हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि भारत को वैश्विक इमेज कंसल्टिंग के मानचित्र पर एक विशेष स्थान प्रदान करती है। एआईसीआई सर्टिफाइड इमेज मास्टर उपाधि प्राप्त करने के लिए वर्षों की विशेषज्ञता, नेतृत्व क्षमता, नैतिक मूल्यों, शिक्षा व प्रभाव का प्रमाण देना होता है। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय बोर्ड द्वारा कठोर समीक्षा के बाद ही प्रदान किया जाता है।
15 साल से अधिक समय से हैं सक्रिय :
सोनिया दीवान पहले ही सर्टिफाइड इमेज प्रोफेशनल रह चुकी हैं और पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन, कॉरपोरेट ट्रेनिंग तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका योगदान व्यापक रूप से सराहा गया है। 15 वर्षों से अधिक के अनुभव में उन्होंने हजारों प्रशिक्षुओं को भारतीय स्कूल ऑफ इमेज मैनेजमेंट के माध्यम से प्रशिक्षित किया है और लोधा, मोटिलाल ओसवाल, रिलायंस, यूनिलीवर, पीएंडजी, टेक महिंद्रा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ कार्य किया है। वे कई सी-लेवल अधिकारियों, राजनेताओं और हस्तियों की व्यक्तिगत सलाहकार भी रही हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय स्कूल ऑफ इमेज मैनेजमेंट भारत का प्रमुख संस्थान बन गया है जो इमेज कंसल्टिंग और सॉफ्ट स्किल्स में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करता है। 400 से अधिक प्रशिक्षु आज इस संस्था के माध्यम से देश-विदेश में जीवन और करियर को नया आकार दे रहे हैं।
समाज सेवा में भी है बराबर की भागीदारी :
अपने व्यावसायिक योगदान से आगे बढ़कर सोनिया समाज सेवा में भी सक्रिय रही हैं। ग्रामीण भारत में स्कूलों का पुनर्निर्माण हो या विशिप्सा नामक स्वयंसेवी संस्था की स्थापना, जो वंचित महिलाओं और बच्चों को शिक्षा और सशक्तिकरण प्रदान करता है, उनका जीवन उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व का प्रतीक बन गया है।
इस बड़ी सफलता पर सोनिया दीवान ने कहा, एआईसीआई सर्टिफाइड इमेज मास्टर बनना केवल मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, यह उस कार्य का वैश्विक अनुमोदन है जो मैंने भारत और विश्व में इमेज इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए किया है। यह हर महिला, हर स्वप्नदर्शी और हर बदलाव लाने वाले के लिए एक जीत है। यह मान्यता सोनिया दुबे दीवान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है कि वे इमेज कंसल्टिंग की गुणवत्ता को ऊंचा उठाएं और दुनियाभर के प्रोफेशनल्स को शिक्षित, मार्गदर्शित और सशक्त करती रहें।