जन अभियान परिषद के तहत गोयलखेड़ी में निकली नवांकुर सखी हरियाली यात्रा, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

सीहोर जिले के इछावर विकासखंड अंतर्गत जन अभियान परिषद् द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन ग्राम गोयलखेड़ी में किया गया। कार्यक्रम के तहत नवांकुर सखियों ने पौधों के साथ कलश यात्रा निकाली और राम मंदिर प्रांगण में सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि उप सरपंच मोहन सिंह व जितेंद्र वर्मा की उपस्थिति में पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत हर महिला को 11 पौधे सौंपे गए, जिनकी देखभाल पुत्रवत करने की अपील की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और परिषद अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जन अभियान परिषद के तहत गोयलखेड़ी में निकली नवांकुर सखी हरियाली यात्रा, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

अजय राज केवट माही 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश 

सीहोर इछावर रामनगर द्वारा नवांकुर सखी_हरियाली यात्रा के तहत ग्राम गोयलखेड़ी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा निकाल कर सभा का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि उप सरपंच मोहन सिंह जी एवं जितेंद्र वर्मा  जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
सर्वप्रथम सेक्टर से चिन्हित नवांकुर सखियों ने कलश पौधे के साथ नवांकुर संस्था कार्यालय से यात्रा प्रारंभ कर गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए राम मंदिर सभा स्थल तक पहुंचे जहां पर सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। सेक्टर प्रभारी ओमप्रकाश मेवाड़ा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।  वरिष्ठ अध्यापक श्री मोहन लाल  तिवारी जी द्वारा सभी को पौधारोपण करने के लिए आग्रह किया गया और पौधे को संरक्षित भी करना है जिसकी निगरानी के लिए हर माह अधिकारी कर्मचारियों भी देखने आएंगे सभी माता बहनों को हर घर पौधा घर-घर पौधा लगाना नवांकुर सखी योजना हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर प्रारंभ  किया मोहन मेवाड़ा ने  जन अभियान परिषद को धन्यवाद भी कहा। पर्यावरण बचाना है जल संरक्षण में भी इससे काफी सहयोग होता है वाटर लेवल बढ़ता है। इसके बाद 
विकासखंड समन्वयक बीलू भिलवारे द्वारा उद्बोधन में बताया गया की मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद  इछावर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा विकासखंड इछावर के पांचों सेक्टर में होनी है    । नवांकुर सखी योजना में स्वैच्छिकता के आधार पर महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण किया जाना है । नवांकुर सखी कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश भर में चल रहा हे जिसमें नवांकुर सखियों को स्वैच्छिकता के आधार पर 11- 11 पौधे दिए जा रहे हे उन पौधे की देख भाल सभी महिलाएं एक पुत्र के समान करेगी और पर्यावरण को हरा भरा करने में सहयोग करेगी आने वाले समय में नवांकुर सखी  को स्व रोजगार एवं अन्य गतिविधियों में भी जोड़ा जाएगा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाया गया ये अभियान घर घर पहुंच रहा हे हर घर पौधा घर घर पौधा। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं नवांकुर सखियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया व कार्यक्रम को सफल बनाया ।
कार्यक्रम का संचालन राजपाल परमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूलसिंह मेवाड़ा,मदनसिंह मेवाड़ा, शिवचरण राजेश मेवाड़ा, सुरेन्द्र मेवाड़ा, रमेश मेवाड़ा अजब सिंह दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे ।