मुख्यमंत्री मोहन यादव का फैसला ऑन द स्पॉट,पीड़ित की गुहार पर तत्काल दिया आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश
युवक की बात सुनकर सीएम डॉ. मोहन यादव तत्काल एक्शन में आए और फैसला ऑन द स्पॉट किया. साथ ही युवक को गले भी लगाया. सीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रतलाम में जनता से संवाद के दौरान सीएम ने फॉर-व्हीलर फ्रॉड मामले में तुरंत एक्शन लिया और युवक को गले लगाकर मदद का आश्वासन दिया.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रतलाम में जनता से संवाद के दौरान एक युवक की फरियाद सुनकर तुरंत कार्रवाई की. पूनम चंद नामक युवक ने बताया कि उसने फायनेंस पर 8 लाख 32 हजार रुपये में फॉर-व्हीलर खरीदी थी, लेकिन कंपनी ने उसे एक साल पुरानी गाड़ी दे दी. उसने अब तक 9 लाख 86 हजार रुपये चुका दिए थे और उसे धोखा हुआ था.
सीएम मोहन यादव ने वहीं खड़े पुलिस अधिकारियों को दोषी को 420 की धारा में गिरफ्तार करने का आदेश दिया और उसे तुरंत हवालात में बंद करने कहा. इसके बाद उन्होंने युवक के साथ बातचीत की और उसे गले लगाकर मदद का आश्वासन दिया.
सीएम के इस अंदाज की मौजूद लोगों ने प्रशंसा की और कहा कि सरकार को गरीबों की मदद में भी इसी तरह तत्पर रहना चाहिए. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
सीएम का फैसला ऑन द स्पॉट
सीएम मोहन यादव रतलाम जिले में खराब फसलों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे इसी दौरान सनसाना गांव का रहने वाला पूनमचंद्र नाम का युवक उनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। सीएम को अपनी फरियाद सुनाते हुए पूनमचंद्र ने बताया कि उसने 2018 में रतलाम के भगवती शोरूम से बोलेरो गाड़ी खरीदी थी। बाद में पता चला गाड़ी पहले ही भी बिक चुकी है और उसका एक्सीडेंट भी हुआ है। इस मामले में पुलिस में प्रकरण तो दर्ज हुआ, लेकिन संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई। पूनमचंद्र की बात सुनकर सीएम मोहन यादव ने तुरंत अपना पेन निकाला और ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए गलत करने वाले को 420 में जेल भेजने के निर्देश दिए।
न्याय पाकर सीएम के पैर छूने लगा युवक
सीएम मोहन यादव के द्वारा त्वरित न्याय दिलाए जाने पर फरियाद लेकर आया युवक पूनमचंद्र बेहद खुश नजर आया। वो तुरंत सीएम मोहन यादव का आभार जताने के लिए उनके पैर छूने लगा तभी सीएम ने दरियादिली दिखाई और पूनमचंद्र को पैर छूने से रोकते हुए उसे उठाया और गले लगाया। सीएम मोहन यादव ने पूनमचंद्र के सिर पर हाथ फेरते हुए ये भी कहा चिंता मत करो। सीएम मोहन यादव के इस ऑन द स्पॉट फैसले का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई सीएम की तारीफ कर रहा है।