एम्स के ब्लड बैंक से खून और प्लाज्मा चोरी,टेक्नीशियन और साथी फरार, CCTV ने खोली पोल! दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ब्लड बैंक से कई यूनिट खून और प्लाज्मा चोरी होने का मामला सामने आया है। ब्लड बैंक प्रभारी की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा एक आउटसोर्स कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भोपाल एम्स के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी हो गया। इस घटना को यहां के एक कर्मचारी और एक अन्य ने अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है
भोपाल के एम्स अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने का मामला सामने आया है। इस वारदात में एक लैब टेक्नीशियन और उसका साथी शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
डॉक्टर की शिकायत पर हुआ खुलासा
बागसेवनिया थाने के सब इंस्पेक्टर हेमराज कुमरे ने बताया कि एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रसाद ने शिकायत दी थी। कुछ समय से खून और प्लाज्मा यूनिट गायब होने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू की गई।
कर्मचारी ने निकाला प्लाज्मा, साथी को सौंपा
28 सितंबर की रात करीब 9 बजे आउटसोर्स कर्मचारी अंकित केलकर, जो लैब टेक्नीशियन के पद पर था, ब्लड बैंक से दो यूनिट प्लाज्मा निकालकर एक अज्ञात व्यक्ति को देता दिखा। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी कर्मचारी अस्पताल से भाग निकला।
तस्करी से जुड़ाव की आशंका
डॉक्टर ने पूरा मामला एम्स प्रबंधन और पुलिस को बताया। पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो सकेगा कि प्लाज्मा चोरी तस्करी से जुड़ी है या किसी और वजह से की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।