पत्रकार पर फर्जी मुकदमे का आरोप, मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग
जिले के पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने से आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को माधौगढ़ के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। इसमें निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

जिले के पत्रकारों में आक्रोश
मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
उरई । पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने के मामलों को लेकर जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में शुक्रवार को माधौगढ़ के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी माधौगढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को दबाव और साजिश के चलते झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। हाल ही में 17 सितम्बर 2025 को माधौगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार प्रिन्स द्विवेदी के खिलाफ औरैया जनपद के अयाना थाना में रिपोर्ट संख्या 0112/25 दर्ज की गई। पत्रकारों का आरोप है कि यह मुकदमा केरल में तैनात एक उच्चाधिकारी के दबाव में दर्ज कराया गया है, जबकि श्री द्विवेदी ने अपने निर्दोष होने के पर्याप्त साक्ष्य संबंधित पुलिस को सौंप दिए हैं। मामला पारिवारिक खेती से सम्बंधित है,जिसमें प्रिन्स द्विवेदी अपने दामाद पक्ष की कानूनी मदद कर रहे थे। इसी बात की रंजिश निकालते हुए उन्हें फर्जी मामले में फंसाने के षड्यंत्र रचा गया। बहुत सारे आडियो रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों आए स्पष्ट हुया है कि मामला पूरे तरह मनगढ़त और दबाव बनाने को लेकर लिखवाया गया है।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, फर्जी रिपोर्ट को निरस्त किया जाए और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में पत्रकारों को इस प्रकार की झूठी साजिशों से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विजय द्विवेदी,सुखदेव सिंह,महेंद्र गौतम,सौरभ कुमार,सुमित तिवारी,अजीत उपाध्याय, दीपक उदैनिया,अंजनी सोनी,दीपक जुगराजपुरा,पवन सिरोठिया, श्रीकांत ईंटों,अनुज शर्मा,डॉ एलबी सिंह,मोनू शर्मा,अमन नारायण जगम्मनपुर, ओविन्द सिंह ऊमरी,रितिक,नीलकमल,भोला पाठक,अखिलेश दुबे,रुदावली,सुमित निषाद,पवन यागिक,संतोष यागिक,योगेंद्र प्रजापति,दवेंद्र सिंह
सुनील कुमार निवारी,मोतीलाल,अमित श्रीवास्तव,जयप्रकाश मोदनवाल,अरुण कुमार यादव,राजन कुमार मिश्रा,सुनील निरंजन,हरीश कुमार,ओमप्रकाश निषाद,मुनेंद्र त्रिपाठी,प्रमोद द्विवेदी,अजय मिश्रा,विजय रिछारिया,अजय शुक्ला,विष्णु दत्य बरगुवां,संतोष कुमार,विनोद यादव,मोहित लोधी,गोविंद प्रसाद यादव,संजय कुमार तिवारी,रामकृष्ण यादव,
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता,
महेन्द्र कुमार गुप्ता, तिलक सिंह चौहान बरगुवां, ठाकुर केहर सिंह, नीतेश तिवारी आदि सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे