अनिरुद्धाचार्य के पिता का गंभीर आरोप: बेटे के आश्रम में हो रहा है अन्याय,पिता ने वीडियो बनाकर योगी-मोदी से लगाई इंसाफ की गुहार

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेटे के आश्रम में खुद के साथ हो रहे अन्याय की बात कही है। वीडियो में वे बेहद भावुक नजर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद आश्रम और अनिरुद्धाचार्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब पिता के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो बाकी निराश्रितों की स्थिति क्या होगी। मामला अब तेजी से तूल पकड़ रहा है।

अनिरुद्धाचार्य के पिता का वीडियो वायरल, आश्रम में हो रहे व्यवहार पर उठे सवाल

लोगों ने पूछा – जब पिता की हालत ऐसी है, तो दूसरों का क्या हाल होगा?

बेटे के आश्रम में अन्याय की शिकायत ने खड़ा किया बड़ा विवाद

आश्रम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

धार्मिक नगरी वृंदावन में स्थित गौरी गोपाल आश्रम, जो अब तक विधवा माताओं की सेवा, गौ-सेवा और समाज कल्याण के लिए जाना जाता था, अचानक एक नए विवाद का केंद्र बन गया है। अनिरुद्धाचार्य के पिता द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो ने न सिर्फ लोगों को चौंका दिया, बल्कि आश्रम की आभा और विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देश से बाहर हैं कथावाचक

वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल करते हुए मांग कर रहे हैं कि पुलिस को इस मामले में अनिरुद्ध आचार्य से पूछताछ कर बयान दर्ज करना चाहिए, जिससे सारी हकीकत सामने आ सके. आश्रम में रह रहीं विधवा निराश्रित माताओं से भी पूछताछ की जानी चाहिए ताकि आश्रम की हकीकत उजागर हो. फिलहाल अनिरुद्धाचार्य विदेश में हैं और 5 अगस्त के बाद उनकी भारत वापस आने की बात कही जा रही है. अब देखना होगा कि कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य अपने पिता के आरोपों पर क्या सफाई देते हैं.