नवरात्र व दशहरा त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई विभिन्न प्रतिष्ठानों से पापड़, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना व घी के नमूने संगृहीत
नवरात्र व दशहरा को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जालौन में बड़ी कार्रवाई की। विभिन्न प्रतिष्ठानों से पापड़, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना और घी के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए। जांच में गड़बड़ी मिलने पर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। त्योहारों तक बाजारों में निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। साथ ही स्ट्रीट फूड वेंडरों को “सुरक्षित आहार, स्वस्थ जीवन का आधार” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

त्योहारों पर मिलावटी खाद्य सामग्री पर शिकंजा
उरई । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ, उ0प्र0 तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार त्योहारों पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन की टीम सक्रिय हो गई है।
अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा नगर पालिका उरई के जवाहर गंज स्थित पवन कुमार के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पापड़ का नमूना संगृहीत किया गया। इसी प्रकार सुशील टिकरिया के प्रतिष्ठान से सिंघाड़े का आटा एवं साबूदाना, तथा तहसील कालपी के आटा कस्बे में मनोज कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से घी का नमूना लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी है और त्योहारों तक जिले के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण चलता रहेगा। त्योहारों पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु तहसील माधौगढ़ के अंतर्गत रामपुरा नगर पंचायत सभागार में “सुरक्षित आहार, स्वस्थ जीवन का आधार” विषय पर स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, महेश प्रसाद तथा अनिल कुमार शंखवार उपस्थित रहे।