थूक जिहाद का मामला आया सामने, कैन में थूककर बांटा दूध, Video वायरल

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दूधवाला दूध देने से पहले कई बार उसमें थूकता है। इसके बाद ग्राहक को दूध देकर चला जाता है। हालांकि, उसे सीसीटीवी कैमरे के बारे में नहीं पता था और वह कैमरे के नीचे खड़े होकर ही गंदी हरकत कर रहा था।

गोमती नगर के विनय खंड निवासी लव शुक्ला ने बताया कि मल्हौर का पप्पू उर्फ शरीफ बीते कई वर्षों से उनके और कालोनी के अन्य घरों में दूध देता है। शनिवार की सुबह लव घर का सीसी कैमरा चेक कर रहे थे। इसमें शरीफ दूध के बर्तन में थूकता नजर आया.

लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है। मामला पॉश एरिया गोमती नगर का है। यहां एक व्यक्ति दूध में थूक कर लोगों के घरों में सप्लाई कर रहा था। उसकी यह हरकत CCTV में कैद हो गई।

आरोप है कि वह अपना नाम पप्पू बताता था, लेकिन CCTV आने के बाद उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ पता चला। जिन घरों में वह दूध दे रहा था, वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गोमतीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहले दूध में थूका, फिर फूंक मारी

गोमती नगर के विनय खंड में लव शुक्ला रहते हैं। उन्होंने बताया, मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर कई सालों से दूध दे रहा था। शरीफ मल्हौर का रहने वाला है। मोहल्ले के कई घरों में भी वह दूध की सप्लाई कर रहा था।

शनिवार सुबह मैं सीसीटीवी चेक कर रहा था, तब वह दूध में थूकते हुए नजर आया। वह दूषित दूध हर दिन दे रहा था। उन्होंने शरीफ के खिलाफ गोमती नगर थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है- वह घर की बेल बजाता है। जब तक कोई गेट खोलकर बाहर आता है, तब तक में वह दूध में थूक देता और फूंक मार चुका होता है।

हिंदू संगठन ने थूक जिहाद बंद करो के नारे लगाए

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, गोमती नगर में एक ब्राह्मण परिवार के घर में सालों से दूध देने वाला पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है। दूध छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का सबसे जरूरी आहार है। वह इसे ही दूषित करके बेचता है। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह पहले कुछ पढ़ता है फिर दूध में फूंक मारने के साथ थूक भी देता है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है। आज हम थाने में मांग करने आए हैं कि ऐसे अपराधी पर रासुका लगाया जाए। इसके बाद शिशिर ने अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर 'थूक जिहाद बंद करो' के नारे भी लगाए।

थूक-यूरिन मिलाने पर होगी 10 साल की जेल, सरकार ला रही कानून

यूपी में खाने-पीने की चीजों में थूक या यूरिन मिलाने पर 10 साल तक की जेल होगी। योगी सरकार इसे लेकर कानून तैयार कर रही है। नए कानून में ग्राहक को यह अधिकार भी मिलेगा कि वह होटल, रेस्टोरेंट में पूछ सकेंगे कि उन्हें जो खिलाया जा रहा है उसमें क्या-क्या इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं।

दरअसल, सरकार उत्तर प्रदेश छद्म सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश-2024 और यूपी प्रिवेंशन ऑफ कन्टेमिनेशन इन फूड (कन्यूजमर राइट टू नो) अध्यादेश लेकर आ रही है। सीएम योगी अध्यादेश के मसौदे पर गृह, विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य और खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन कर चुके हैं।

अध्यादेश को कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा दोनों मसौदे गृह विभाग, विधि एवं न्याय विभाग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लंबी मशक्कत के बाद तैयार किए हैं। इस कानून के तहत, खाने पीने की वस्तुओं में थूक, पेशाब या अन्य अवांछित तत्वों की मिलावट रोकने के लिए सख्त सजा का प्रावधान है।