छपिया थाने मे अश्लील गानो पर डांस करते पुलिस कर्मियो का वीडियो वायरल "एक चुम्मा तुम मुझको उधार देय दे पर थिरके पुलिस कर्मी 

गोण्डा जिले के छपिया थाने में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों का अश्लील भोजपुरी व फिल्मी गानों पर डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। जहां जिले के अन्य थानों और पुलिस लाइन में त्योहार भक्तिभाव से मनाया गया, वहीं छपिया थाने की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

छपिया थाने मे अश्लील गानो पर डांस करते पुलिस कर्मियो का वीडियो वायरल  "एक चुम्मा तुम मुझको उधार देय दे पर थिरके पुलिस कर्मी 

ब्यूरो सुनील त्रिपाठी

छपिया थाने में जन्माष्टमी पर पुलिस कर्मियों का अश्लील गानों पर डांस, वीडियो वायरल — सोशल मीडिया पर उठे सवाल, अधिकारियों ने कहा- जांच कर होगी कार्रवाई

गोण्डा। जिले के छपिया थाने मे कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक विवादास्पद घटना सामने आई है,जहां थाने मे तैनात पुलिस कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीण भोजपुरी और फिल्मी गानो पर नाचते हुए नजर आये है। इस घटना के अनेको वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन गानो पर वीडियो में पुलिस कर्मी एवं ग्रामीण कई भोजपुरी गानों पर डांस करते दिख रहे हैं। इनमे "चुम्मा ले जा गाल मे संगे दिलवा ले जा रूमाल मे,"राणा जी मुझे माफ करना गलती मारे सो हो गई,"एक चुम्मा तुम मुझको उधार देय दे,बदले मे यूपी बिहार लै जा जैसे गाने शामिल है। जिले के 16 थानो मे कृष्ण जन्म अष्टमी का त्यौहार भक्तिभाव से मनाया गया है।वही पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक के अगुवाई मे धार्मिक अनुष्ठान कर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ है। लेकिन छपिया थाने मे इस तरह के गानो का बजना एवं डांस करना नियम विरुद्ध माना जा रहा है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल खडे़ कर रहे हैं कि ऐसे कैसे पुलिसिंग होगी। इस सम्बंध मे सीओ मनकापुर से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन सीओ उदित नारायण पालीवाल का मोबाइल पूरी बेल बजने के बाद नही उठा तो अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत से बात करने पर उनके द्वारा यह बताया गया हमे वायरल वीडियो के बारे में पता नही है,अगर संज्ञान मे आता है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।