नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा हुए शामिल

नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के चौथे दिन वार्ड 36, 70 और 79 में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा रहे। कार्यक्रम में 29,225 बहनों ने मंत्री विश्वास सारंग को राखी बांधी और लव जिहाद व नशे के खिलाफ संकल्प लिया। खंडेलवाल ने बहनों से गलत लोगों को बेनकाब करने का आह्वान किया, वहीं शर्मा ने कहा कि संकल्प को सोशल मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाएं। मंत्री सारंग ने कहा कि यह विश्वास का रिश्ता ताउम्र कायम रहेगा और ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिला कार्यकर्ता जन-जागरण अभियान चलाएंगी।

नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा हुए शामिल

लव जिहाद और नशे के खिलाफ शपथ को पूरा कर गलत लोगों को बेनकाब करें -  खंडेलवाल

संकल्प को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाएं-  शर्मा

चतुर्थ दिवस: 29 हज़ार 225 बहनों ने मंत्री  सारंग की कलाई पर बांधी राखी

भोपाल, 17 अगस्त 2025।नरेला विधानसभा में जारी विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन महोत्सव चौथे दिन वार्ड 36, 70 और 79 में आयोजित हुआ। वार्ड 79 में हुए मुख्य कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

महोत्सव में 29,225 बहनों ने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को राखी बांधी और बहनों को लव जिहाद व नशे के खिलाफ संकल्प दिलाया गया।

खंडेलवाल ने किया आह्वान

प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि विकास कार्य करवाना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है, लेकिन जनता से पारिवारिक संबंध स्थापित करना सराहनीय है। उन्होंने बहनों से कहा कि “लव जिहाद और नशे के खिलाफ शपथ को पूरा कर गलत लोगों को बेनकाब करें।”

शर्मा का संदेश

प्रदेश संगठन महामंत्री शर्मा ने कहा कि संकल्प को केवल व्यक्तिगत न रखें बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने अपील की कि बहन-बेटियों पर कुदृष्टि डालने वालों का पुरजोर विरोध होना चाहिए।

मंत्री सारंग का संबोधन

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वर्ष 2009 से प्रारंभ हुआ यह महोत्सव अब अटूट रिश्ते का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा, “यह भाई-बहन के विश्वास का रिश्ता ताउम्र कायम रहेगा।”

सारंग ने बताया कि ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिला कार्यकर्ता भोपाल में जन-जागरण अभियान चलाएंगी और लव जिहाद पीड़ित परिवारों को कानूनी सहायता भी दी जाएगी।

अगले दिन के कार्यक्रम

महोत्सव का आयोजन 18 अगस्त को वार्ड 77, 71 और 58 में होगा, जिसमें हजारों बहनें मंत्री विश्वास सारंग को राखी बांधेंगी।