फिर विवाद में विजय शाह—सम्मान समारोह में नहीं आईं लाड़ली बहनें तो आधार लिंकिंग चेक करने की धमकी!
रतलाम में प्रभारी मंत्री विजय शाह की बैठक उस वक्त विवादों में आ गई, जब लाडली बहनों की उपस्थिति को लेकर दिए बयान और अधिकारियों की लापरवाही पर उनका गुस्सा सामने आया.
मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. विजय शाह ने रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कई मुद्दों पर नाराजगी जताई. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्मान समारोह में कम से कम 50 हजार लाड़ली बहनें जरूर आनी चाहिए, अन्यथा उनकी आधार लिंक और रिकॉर्ड की जांच की जाएगी.
रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग एवं भोपाल गैस राहत पुनर्वास विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह का रतलाम दौरा कई वजहों से सुर्खियों में रहा. कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान जहां लाडली बहना योजना को लेकर उनका बयान चर्चा में आया
लाडली बहनों को लेकर मंत्री का बयान
इस बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के दो साल पूरे होने पर सम्मान कार्यक्रम में रतलाम जिले की बहनों की अच्छी मौजूदगी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में करीब ढाई लाख लाडली बहनें हैं, उनमें से कम से कम 50 हजार बहनें कार्यक्रम में आएं, यह सुनिश्चित किया जाए.
मंत्री ने कहा कि सरकार हर बहन को हर महीने 1500 रुपये दे रही है, यानी करोड़ों रुपये सीधे उनके खातों में जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के सम्मान कार्यक्रम में बहनों का आना सम्मान की बात होगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो बहनें आएंगी, उन्हें 250 रुपये अतिरिक्त देने की व्यवस्था की जाए. साथ ही जो बहनें कार्यक्रम में नहीं आएंगी, उनकी जांच कराई जाए. मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उनका आधार लिंक न हो या किसी तकनीकी कारण से वे योजना का लाभ नहीं ले पा रही हों.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस