अलकायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार; गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी, सोशल मीडिया हैंडल और चैट भी मिले
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते ने एक्यूआईएस (जिसे भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा कहा जाता है) से जुड़े चार आतंकवादियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। विस्तृत जानकारी और आगे की प्रक्रिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताई जाएगी।

आतंकवाद के खिलाफ गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. अल कायदा के मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए ATS ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़ा गया
Terrorist Arrest: गुजरात एटीएस ने बुधवार को अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अल कायदा संगठन से जुड़े चारों आतंकियों में से दो आतंकियों को गुजरात, एक को दिल्ली और एक को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है
गुजरात एटीएस को इनके पास से कुछ सोशल मीडिया हैंडल और चैट भी मिले हैं। साइबर टीम भी इसकी जांच में जुटी हुई है। एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि चारों मैसेजेस को ऑटो-डिलीट करने वाली एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर रहे थे।.
भारत में कर रहे थे बड़ी आतंकी वारदात की तैयारी
गुजरात एटीएस ने कहा है कि चारों आतंकी भारत में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. एटीएस ने बताया कि सभी आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. इनकी मंशा देश के कुछ प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाने की थी.
जारी है जांच
ATS DIG सुनील जोशी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है. उन्होंने कहा कि गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी साझा की जाएगी.
चार आतंकी गिरफ्तार, सोशल मीडिया से फैलाते थे जहर
गुजरात ATS ने 23 जुलाई 2025 को अहमदाबाद में एक सटीक ऑपरेशन के तहत चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। ATS के अनुसार, ये सभी AQIS के सक्रिय सदस्य थे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ कुछ संदिग्ध ऐप्स के जरिए अल-कायदा की कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने और नए लोगों को भर्ती करने में जुटे थे। ATS डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इनसे गहन पूछताछ शुरू हो चुकी है। जल्द ही एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
कौन-कौन आतंकी अरेस्ट?
मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान, निवासी फरासखाना, दिल्ली
मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी फतेहवाड़ी, अहमदाबाद
सेफुल्ला कुरेशी पुत्र महम्मद रफीक, निवासी भोई वाडा, मोडासा
जीशान अली पुत्र आसिफ अली, निवासी सेक्टर 63, नोएडा