जनपद के 27 नवनियुक्त व्यवसाय अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों उरई, कालपी, माधौगढ़ और कोंच के 27 नवनियुक्त व्यवसाय अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और जिले में रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह नियुक्ति न सिर्फ रोजगार का अवसर है बल्कि प्रदेश के औद्योगिक विकास में योगदान की जिम्मेदारी भी है।

जनपद के 27 नवनियुक्त व्यवसाय अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

नवनियुक्त 27 व्यवसाय अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र

उरई । उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में चयनित व्यवसाय अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री ने लोकभवन स्थित ऑडिटोरियम में किया।

इसी क्रम में जनपद के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ० मयंक त्रिपाठी तथा जलशक्ति मंत्री उ०प्र० के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान व मुख्य विकास अधिकारी के०के० सिंह ने संयुक्त रूप से जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों—उरई, कालपी, माधौगढ़ एवं कोंच के 27 नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह आयोजन मुख्यमंत्री के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल नौकरी का अवसर नहीं, बल्कि विभाग एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी का दायित्व भी है। नवनियुक्त अनुदेशक अपनी मेहनत और समर्पण से प्रदेश की प्रगति और औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि चयनित अभ्यर्थियों की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है। इस नियुक्ति से न केवल उनके परिवार को नया सहारा मिलेगा बल्कि समाज और प्रदेश के विकास में भी उनका योगदान सुनिश्चित होगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला अर्थसंख्या अधिकारी नीरज चौधरी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई की प्रधानाचार्या डॉ० नूपुर कश्यप, प्रधानाचार्य कोंच रमेश कुमार तथा प्रधानाचार्य कालपी श्रवण कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।