भाजपा से नाराज कार्यकर्ता, कांग्रेस में हुए शामिल, जीतू पटवारी ने दिलाई सदस्यता
ग्वालियर के भाजपा और बसपा के कई कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन. भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में जीतू पटवारी ने किया स्वागत.

बीजेपी में सेंध लगाने में कामयाब हो रही कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और बसपा के दर्जनों नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ, ग्वालियर में थामा कांग्रेस का हाथ
मध्य प्रदेश में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले कई कार्यकर्ता भगवा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। ग्वालियर के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता वहां से भोपाल आकर कांग्रेस में शामिल हो गए ।
जीतू पटवारी के समक्ष सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान जीतू पटवारी ने वोट चोर गद्दी छोड़ और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए । कांग्रेस में शामिल होते ही कार्यकर्ताओं ने जीतू भइया जिंदाबाद के भी नारे लगाए ।
कई बीजेपी नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
दरअसल, ग्वालियर ग्रामीण में कांग्रेस विधायक साहेब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘हाथ’ का साथ दिया। जीतू पटवारी ने PCC कार्यालय में सदस्यता दिलाई। पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी पुष्पा जाटव, अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष महबूब अली, पूर्व उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व सरपंच ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
जीतू पटवारी बोले- राहुल गांधी की बात पसंद करने लगे लोग
इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि नए लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। राहुल गांधी जो बात उठाते हैं उसे लोग पसंद करने लगे हैं। नए परिवार के लोगों को जिम्मेदारी मिल रही है। संगठन सृजन के माध्यम से सुखद एहसास है।
‘कांग्रेस का मुकाबला BJP-RSS से’
पटवारी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी और आरएसएस से है। नरेंद्र मोदी जीएसटी लेकर आए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि पूरे देश का व्यापार उद्योग मर जाएगा। 10 साल बाद यह समझ में आया देश की अर्थव्यवस्था का नाश कर दिया। नोटबंदी के लिए राहुल गांधी ने विरोध किया था। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था का नाश हुआ था। ड्रग्स माफिया के साथ मंत्री गाड़ी पर घूम रहे हैं। जब मैं नशे के खिलाफ सवाल करता हूं तो मेरे पुतले जला दिए जाते हैं।