बेटी बचाओ के बाद अब बेटों को बचाओ, श्रद्धा हत्याकांड, राजा रघुवंशी और नीला ड्रम कांड के पोस्टर लगाकर भक्तों ने भगवान से की प्रार्थना,गणेश पंडाल में लगे अलग-अलग हत्याकांड के पोस्टर!

बेटी बचाओ अभियान के बाद इस पंडाल से “बेटों को बचाओ” का नया संदेश भी दिया गया है. आयोजकों का कहना है कि समाज में बेटों को भी अपराध और झूठे आरोपों से बचाने की जरूरत है.

बेटी बचाओ के बाद अब बेटों को बचाओ, श्रद्धा हत्याकांड, राजा रघुवंशी और नीला ड्रम कांड के पोस्टर लगाकर भक्तों ने भगवान से की प्रार्थना,गणेश पंडाल में लगे अलग-अलग हत्याकांड के पोस्टर!

इंदौर के नेहरू नगर स्थित चा राजा गणेश पंडाल में इस बार अनोखी पहल दिखाई दी. महिला अपराध और महिलाओं पर अत्याचार को लेकर देशभर की चर्चित घटनाओं के पोस्टर लगाए गए

इंदौर के गणेश पंडालों में अलग-अलग स्वरूपों में बप्पा की स्थापना की गई है। इनमें नेहरू नगर रोड नं. 3 पर विराजे नगर चा राजा सबसे खास हैं। यहां 25 युवाओं के समूह ने पंडाल को अलग तरीके से सजाया है। आकर्षक शोपीस, डिजाइन, फ्लावर डेकोरेशन या रंग-बिरंगी लाइटिंग तो श्रद्धालुओं को मोहित कर ही रही है, यहां लगे पोस्टर भी ध्यान खींच रहे हैं।

दरअसल, पंडाल में भगवान गणेश के आसपास हाल ही की चर्चित घटनाओं के पोस्टर्स लगाए गए हैं। महिलाओं की हत्या, उनके साथ हुई हिंसक घटनाओं के मॉडल भी यहां मौजूद हैं। इनमें इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी से लेकर 2022 में दिल्ली की श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखने का मामला भी शामिल है।

इनके मॉडल में 'खून' लगा देख श्रद्धालु सहम जाते हैं। उन्हें लगता है कि भगवान के पास ऐसा क्यों है, लेकिन पास लगे पोस्टर्स में संदेश पढ़ने के बाद गलतफहमी दूर हो जाती है।

नेहरू नगर चा राजा गणेश पंडाल के आयोजकों का कहना है कि समाज में केवल महिलाओं पर हुए अत्याचार ही नहीं, बल्कि महिलाओं द्वारा किए जा रहे अपराध भी चिंता का विषय बन चुके हैं। गणेश पंडाल में लगाए पोस्टरों पर बड़ा संदेश लिखा गया है– “बेटी बचाओ के बाद अब बेटों को बचाओ”।

भक्तों ने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि ऐसे अपराधों पर रोक लगे और समाज में जागरूकता फैले। यह अनोखी पहल गणेशोत्सव में आने वाले लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कुछ लोग इसे महिलाओं के नाम संदेश मान रहे हैं, तो कुछ इसे समाज में बढ़ते अपराधों पर चेतावनी के रूप में देख रहे हैं.