यात्री प्रतीक्षालय में बिना अनुमति कैंटीन संचालित, जिलाधिकारी ने तत्काल हटाने का आदेश दिया

प्रतीक्षालय में बिना अनुमति एक दुकान/मिनी रेस्टोरेंट खोला गया है। यहां शाम को 10-15 कुर्सियां बाहर रखकर ग्राहकों को बैठने की सुविधा दी जा रही है। यह प्रतीक्षालय यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन अब निजी व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतीक्षालय में कैंटीन संचालित नहीं हो सकती और इसकी अनुमति नहीं है। उन्होंने जांच कराने और चल रही कैंटीन को तुरंत हटवाने का आदेश दिया।

यात्री प्रतीक्षालय में बिना अनुमति कैंटीन संचालित, जिलाधिकारी ने तत्काल हटाने का आदेश दिया

कार्रवाई का आदेश – अनुमति की जांच कराई जाएगी और कैंटीन को तुरंत हटवाया जाएगा।

 बिना अनुमति बदलाव – प्रतीक्षालय में दुकान/मिनी रेस्टोरेंट खोल दिया गया।

उरई । कानपुर रोड इंदिरा स्टेडियम के पहले यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य विधायक निधि से करवाया गया था जिससे यात्रियों को वारिश एवं गर्मियों में कड़ी धूप से बचाव हो सके । अभी कुछ ही दिनों पूर्व एकाएक किसकी अनुमति से यात्री प्रतीक्षालय में बदलाव करा दिया गया इसमें बिना अनुमति लिए एक दुकान नुमा कोठरी बना दी गई फिर इसमें एक व्यक्ति द्वारा मिनी रेस्टोरेंट खोल दिया गया शाम होते ही यहां 10 से 15 कुर्सियां यहां बाहर डाल दी जाती है ये ग्राहकों को खुली हवा में बैठने के लिए होती है । जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण हुआ था इसीलिए सरकारी जमीन पर बना यात्री प्रतीक्षालय को विधायक निधि से बनाया गया है। यह प्रतीक्षालय आमजन की सुविधा के लिए निर्माण कराया गया था लेकिन बिना अनुमति लिए इसमें कैंटीन चल रही है । जिस व्यक्ति ने कैंटीन खोली है उसको शायद सत्ता की ताकत है। वर्ना आम व्यक्ति की इतनी हिमाकत नहीं कि सरकारी भवन में धड़ल्ले से निजी धंधा कर प्रशासन को चुनौती दे । फिलहाल जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में जो कैंटीन संचालित हो रही है उसकी जानकारी नहीं है उन्होंने कहा कि प्रतीक्षालय में कैंटीन संचालित नहीं हो सकती यदि हुई है तो अनुमति किसने दी इसकी जांच कराई जाएगी यही नहीं जो कैंटीन संचालित हो रही उसको तत्काल प्रभाव से हटवाया जाएगा यह स्थान आम जनता के लिए बनाया गया है ।