कर्ज से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान

उरई ।सुबह एक व्यक्ति द्वारा उरई कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि जालौन रोड मुस्कान हॉस्पिटल के पीछे सत्य साईं आई टी आई कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी खेत में पड़ी हुई है फोन का संज्ञान लेकर कोतवाली प्रभारी उरई अरुण कुमार राय तत्काल फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उनके उसके पास एक कीटनाशक दवाई की डिब्बी मौके पर पाई गई जिससे पता चला कि व्यक्ति ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर संकलन इकठ्ठा किया और जांच के लिए भेज दिया जब पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान करवाई तो पास में ही रह रहे एक व्यक्ति ने मृत व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार द्विवेदी के रूप मे की जो कि मुस्कान हॉस्पिटल के सामने इनका घर बताया गया मौके पर मृत व्यक्ति के घर पर सूचना पहुंचाई गई तो मृत व्यक्ति के पुत्र वैभव द्विवेदी ने अपने पिता सुनील कुमार द्विवेदी पिता साधु राम द्विवेदी , उम्र 52 वर्ष, ग्राम हरकौती, हाल पता सुशील नगर मुस्कान हॉस्पिटल के सामने के रूप में पहचान की जब पुलिस ने मृत व्यक्ति के पुत्र से पूछताछ की तो पुत्र ने बताया कि सुबह 6,7 बजे के लगभग घर से निकले थे और वो कुछ दिन से हाउस लोन का मानसिक तनाव था।