बीच बाजार हत्या, : बर्थडे पार्टी के बाद खूनी वारदात, युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा , वारदात CCTV में कैद

इंदौर के पॉश इलाके विजयनगर में बर्थडे पार्टी के बाद हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. 25 वर्षीय पार्थ दीवान की 3-4 हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

बीच बाजार हत्या, : बर्थडे पार्टी के बाद खूनी वारदात, युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा , वारदात CCTV में कैद

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

इंदौर। रात को विजय नगर (Vijay Nagar) इलाके में एक अवैध शराब अहाते (illegal liquor dens) से पार्टी मनाकर लौट रहे युवक (young man) को उसके ही चार परिचितों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमले में चार युवकों का हाथ था। एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया व तीन की तलाश जारी है। विवाद की वजह एक दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है

विजय नगर पुलिस ने बताया कि 20 साल के पार्थ पिता भानुप्रताप निवासी सुंदर नगर की हत्या हुई है। पार्थ के दोस्त चिराग की कल जन्मदिन की पार्टी स्कीम नंबर 54 की शराब दुकान के पास चल रहे अवैध अहाते में थी। पार्टी के बाद पार्थ जैसे ही अहाते से बाहर निकला तो उसके साथ चार लडक़ों ने जमकर मारपीट की। उनमें से एक युवक ने चाकू निकालकर पार्थ पर हमला कर दिया और सभी मौके से भाग गए। पार्थ काफी देर तक खून से लथपथ पड़ा रहा। बाद में उसे उसके दोस्तों ने देखा और फिर बाइक से इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पार्थ के दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि करीब चार दिन पहले वह दोस्तों के साथ सांवरिया सेठ गया था। परसों सुबह ही वह लौटा था। कल दिन में वह दोस्तों के साथ बाहर भी गया था और दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब से दोस्त उस पर घात लगाकर बैठे थे और कल मौका पाते ही उस पर हमला कर दिया। पार्थ के साथ मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पार्थ के बारे में बताया जा रहा है कि वह छुटपुट काम करता था। वह परिवार का छोटा बेटा था। उसका एक भाई और बहन है। उसके पिता भानूप्रताप ड्राइवरी करते हैं।

क्यूआर कोड से पकड़ाया आरोपी आरोपियों में से लविश वाडे ने शराब दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट किया था। पुलिस ने बुधवार सुबह उसे पेमेंट के क्यूआर कोड से गिरफ्तार किया है। शराब दुकान के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की और पुलिस को जानकारी दी।

मुख्य आरोपी अभी भी फरार विजयनगर थाना एसआई अजय सिंह कुशवाह ने बताया बुधवार रात करीब 11.30 बजे पार्थ नाम के युवक की हत्या हुई है। उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। CCTV फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, हालांकि उनमें से कोई भी मुख्य आरोपी नहीं है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी