सात दिन बाद लापता श्रद्धा तिवारी लौटी,शादी कर पति संग थाने पहुंची, पिता ने रखा था 51 हजार का इनाम
श्रद्धा ने बताया कि वह घर में रोजाना होने वाले छोटे-छोटे विवादों और तनाव से बेहद परेशान थी. इसी परेशानी के चलते उसने घर छोड़ने का निर्णय लिया और रेलवे स्टेशन जा पहुंची.

इंदौर से 23 अगस्त को लापता हुई 22 साल की श्रद्धा तिवारी 6 दिन बाद शुक्रवार को लौट आई है। उसके घर से जाने और लौटने तक कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह है।
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई युवती श्रद्धा तिवारी शुक्रवार (29 अगस्त) को अचानक थाने पहुंची. इस दौरान वह अकेली नहीं थी, बल्कि अपने पति बने युवक करण के साथ आई थी. पुलिस और परिजन जहां बीते छह दिनों से उसकी तलाश में परेशान थे, वहीं अचानक इस तरह लौटने और विवाह करने की जानकारी ने सभी को चौंका दिया. इस बीच परिवार और पुलिस दोनों उसकी तलाश में जुटे रहे। उसके पिता ने 51,000 रुपए का इनाम रखा था।
थाने पर दिए बयान में श्रद्धा ने बताया कि वह घर में रोजाना होने वाले छोटे-छोटे विवादों और तनाव से बेहद परेशान थी. इसी परेशानी के चलते उसने घर छोड़ने का निर्णय लिया और रेलवे स्टेशन जा पहुंची. उसका कहना था कि वह वहां अपने मित्र सार्थक से मिलने गई थी, लेकिन सार्थक स्टेशन पर नहीं आया.
ट्रेन में हुई करण से हुई मुलाकात
निराशा की स्थिति में उसने ट्रेन में बैठकर आत्महत्या करने का विचार किया. इसी दौरान उसकी मुलाकात ट्रेन में बैठे करण नाम के युवक से हुई. करण ने उससे बातचीत की और जीवन समाप्त करने के विचार से रोकने की कोशिश की.
श्रद्धा के अनुसार, करण ने उसे समझाया, भरोसा दिलाया और विवाह करने की बात कही. करण की बातों और आश्वासन से प्रभावित होकर श्रद्धा ने आत्महत्या का विचार छोड़ दिया और उसके साथ विवाह कर लिया.
पुलिस को सुनाई पूरी कहानी
शादी के बाद श्रद्धा और करण दोनों एमआईजी थाने पहुंचे, जहां श्रद्धा ने पुलिस को पूरी कहानी सुनाई. उसने अपने बयान में कहा कि वह अपनी इच्छा से घर से निकली थी और अब पति करण के साथ ही रहना चाहती है.
उठ रहे कई सवाल
पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और युवती को करण के साथ रवाना कर दिया. छह दिन से युवती की तलाश कर रही पुलिस को राहत तो मिली, लेकिन इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
सवाल ये कि आखिर कैसे एक युवती घर में तनाव से इतनी परेशान हो गई कि आत्महत्या का विचार करने लगी और अचानक एक अनजान युवक से मिलकर शादी कर ली?
चर्चा का विषय बनी घटना
यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां परिजन युवती के सुरक्षित लौटने पर राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में अभी भी जुटी हुई है.