बिहार में तीन लाख लोगों के रद होंगे वोटर आईडी कार्ड? चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
बिहार में करीब तीन लाख वोटर आईडी कार्ड रद्द होने की आशंका जताई जा रही है। चुनाव आयोग ने संदिग्ध दस्तावेज़ और फर्जीवाड़े की शिकायतों पर नोटिस जारी कर दिया है। अब संबंधित वोटर्स की जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर उनके कार्ड निरस्त किए जा सकते हैं।
बिहार में मतदाता सूची की विशेष जांच (SIR) के दौरान करीब तीन लाख संदिग्ध मतदाताओं के नाम सामने आए हैं. चुनाव आयोग ने इन लोगों को नोटिस भेजकर नागरिकता साबित करने को कहा है.
फर्जीवाड़े की आशंका पर सख्त हुआ आयोग, गलत दस्तावेज़ वाले वोटर्स की होगी जांच
बिहार में मतदाता सूची की विशेष जांच (SIR) के दौरान चुनाव आयोग को बड़ी गड़बड़ी का पता चला है. शुरुआती जांच में लगभग 3 लाख ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी भारतीय नागरिकता संदिग्ध है. आयोग ने सभी को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कहा है. अधिकारियों का मानना है कि इनमें से ज्यादातर लोग नेपाल और बांग्लादेश से संबंधित हो सकते हैं.
सीमांचल के जिलों में सबसे ज्यादा संदिग्ध नाम।मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक जिन आठ जिलों में ऐसे मतदाताओं की पहचान हुई है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और सुपौल शामिल हैं. ये जिले नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से सटे हैं, इसलिए यहां अवैध घुसपैठ के मामले अधिक देखे जा रहे हैं. जांच अभी अन्य जिलों में भी जारी है और संदिग्ध नामों की संख्या और बढ़ सकती है.
25 सितंबर तक देना होगा सबूत
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें 25 सितंबर से पहले नागरिकता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज पेश करने होंगे. ऐसा न करने पर उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे और वे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे. आयोग यह भी जांच करेगा कि इन लोगों ने आधार और अन्य पहचान पत्र किस आधार पर बनवाए.
पहले ही हटाए गए 65 लाख नाम
आपको बता दें कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत आयोग ने पहले ही 65 लाख ऐसे नाम मतदाता सूची से हटा दिए थे. इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, जो बिहार से स्थायी रूप से बाहर चले गए या जिनके नाम वोटर लिस्ट में दो जगह दर्ज थे.
30 सितंबर को आएगी अंतिम सूची
फिलहाल दावा और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. आयोग ने कहा है कि 30 सितंबर तक अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी. इसके बाद केवल वही लोग मतदाता माने जाएंगे जिन्होंने अपनी पहचान और नागरिकता सही तरीके से साबित कर दी है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस