BJP नेता अजय कुमार झा ने 'कफ़न' ओढ़कर भरा निर्दलीय पर्चा,पत्नी और समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे
बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय कुमार झा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और नरपतगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। अजय कुमार झा ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाते हुए अपने आवास से कफ़न ओढ़कर और माथे पर सादा कपड़ा बांधकर फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे।
अररिया में अजब ही नजारा देखने को मिला। यहां बीजेपी से नाराज एक नेता कफन ओढ़कर नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। उनके साथ समर्थक भी मौजूद थे।
अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन सोमवार को खत्म हो चुका है। पार्टियों से नाराज नेता निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इस बीच अररिया में अजब ही नजारा देखने को मिला। यहां एक नेता कफन ओढ़कर नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। उनके साथ समर्थक भी मौजूद थे। गले में माला और बदन पर कफन लपेटे इस नेताजी को हर कोई अचरज भरी नजर से देख रहा था। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता ने पार्टी को खूब कोसा।
पत्नी और समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे
अररिया नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज एक बीजेपी नेता 'कफ़न' ओढ़कर नामांकन करने पहुंचे। साथ में उनकी पत्नी और समर्थक भी थे। नेता जी की वेषभूषा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। इस नेता का नाम है पंडित अजय झा। वे बीजेपी से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया और कफन ओढ़कर नामांकन कराने पहुंचे।
एक लकड़ी दे दो या फिर एक वोट
टिकट नहीं मिलने से नाराज अजय झा ने बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने पार्टी पर ब्राह्मणों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं नरपतगंज का मैं बेटा हूं। मैं कफन ओढ़ चुका हूं कि अगर आप इस बेटा इस भाई को आशीर्वाद देकर के इस कफन को उतार दीजिए या फिर हमें इस कफन के साथ दफना दीजिए। उन्होंने कहा कि एक लकड़ी दे दो या फिर एक वोट। नहीं तो इस कफन में मैं चला जाऊंगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर भ्रष्ठाचार काफी ज्यादा है।
नेताओं ने ठगने का काम किया
अजय झा ने कहा कि वे लम्बे समय से बीजेपी की सेवा कर रहे हैं। तन मन धन सभी कुछ पार्टी को दिया। लेकिन जिले से लेकर दिल्ली तक के नेताओं ने ठगने का काम किया। अजय झा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे एकमात्र बेदाग नेता हैं बाकी नेताओं ने पार्टी को बर्बाद कर दिया। अजय झा ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेताओं ने टिकट का वादा किया था लेकिन नहीं दिया।
टिकट से वंचित होने पर निराश: अररिया आश्रम मुहल्ला वार्ड संख्या 14 में बीजेपी नेता पंडित अजय झा और उनकी पत्नी संजू झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के खिलाफ भड़ास निकाली. बीते दिनों नरपतगंज की एक चुनावी सभा में विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा द्वारा नरपतगंज से प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर उन्होंने आत्मदाह की बात कही थी. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें टिकट से वंचित रखने के बाद उन्हें गहरी निराशा हुई है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस