विधायक गोलू शुक्ला के घर काम करने वाली युवती ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप:माता-पिता MLA के भाई के घर काम करते, पुलिस कर रही जांच

मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर से एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के घर पर काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

विधायक गोलू शुक्ला के घर काम करने वाली युवती ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप:माता-पिता MLA  के भाई के घर काम करते, पुलिस कर रही जांच

नेहा अपनी मां के साथ एक विधायक के घर पर काम करती थी। युवती के माता-पिता दोनों ही लंबे समय से विधायक के घर घरेलू कामकाज से जुड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही बाणगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इंदौर के 3 नंबर विधायक गोलू शुक्ला के पोते को संभालने का काम करने वाली युवती ने बुधवार को घर पर सुसाइड कर लिया। शाम को पिता जब घर पहुंचे तो बेटी को फंदे पर देखा। उसके माता-पिता गोलू शुक्ला के भाई बब्बी शुक्ला के घर पर काम करते हैं। पुलिस को मृतिका के घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

बाणगंगा पुलिस के मुताबिक नेहा (19) पुत्री रवि यादव, निवासी भगत सिंह नगर खारच्चा का शव उसके पिता ने बुधवार शाम को फंदे पर देखा था। नेहा विधायक गोलू शुक्ला के भतीजे और बब्बी के बेटे यश के बच्चे को संभालने का काम करती थी।

पिता बोले- बेटी के दांत में दर्द था

बुधवार को तबीयत ठीक नहीं लगने के चलते नेहा बंगले पर नहीं गई थी। नेहा की मम्मी बब्बी शुक्ला के यहां काम पर थीं। वहीं, पिता उनके फार्म हाउस पर काम करते है। वह काम से निपटने के बाद नगर निगम जोन पर थे। शाम को जब वह घर पहुंचे तो बेटी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उन्हें घटना की जानकारी लगी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिस कमरे में नेहा ने सुसाइड किया, वहां की जांच की गई, लेकिन किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक नेहा की दो बड़ी बहनें भी हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच कर रही है। मामले में नेहा के पिता का कहना है कि बेटी के दांत में दर्द था, इसलिए शायद उसने यह कदम उठाया।

वहीं, गोलू शुक्ला से इस मामले को लेकर बात की गई तो उनका कहना है वह इस परिवार को नहीं जानते।