दबंगों ने नग्न कर किसान को पेड़ से बांधा और पीटकर मार डाला; पत्नी-बच्चे जान बचाकर भागे
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी गांव में दंबगों ने एक किसान के साथ बर्बरता की। उसे नग्न कर पेड़ से बांध दिया और पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छह लोग गिरफ्तार
2003 में दबंगों ने किसान के पिता को भी मार डाला था
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी गांव में दंबगों ने एक किसान को नग्न कर पेड़ से बांध दिया और पीट कर हत्या कर दी।पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लाठी-डंडों से किसान पर किया हमला
विवाद के बाद 9 लोगों ने शंकर पटेल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हमलावरों में 3 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने धारा 300 और 302 के तहत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
टीम ने आसपास के क्षेत्र से आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को जब रात में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन टीम बनाई। फरार आरोपियों को आसपास के जंगलों, रामघाट के एरिया और झमटुली के आसपास के क्षेत्र और खेत खलियान से अलग-अलग पकड़ा हैं।
2003 में इन्हीं दबंगों ने मृतक के बाप को मार डाला था
किसान की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 2003 में इन्हीं दबंगों ने उनके ससुर की भी यहीं हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार बमीठा के खैरी गांव निवासी शंकर पटेल पत्नी और दो लड़कों के साथ खेत की तरफ गए मवेशी को वहां से निकाल रहे थे
इसी दौरान दबंग नोनेलाल पटेल से उनकी कहासुनी हो गई। नाराज नोने के स्वजन ने शंकर को वहीं एक पेड़ से नग्न कर बांध दिया और लाठी डंडों से तब तक पीटते रहे, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।
एएसपी विदिता डागर ने बताया कि मामले में पुलिस ने नोने पटेल, रामप्यारे पटेल, किशोरी लाल पटेल, सखी पटेल, अनीता पटेल, रामकुमारी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपित फरार हैं।