24 किन्नरों ने एक साथ पी लिया फिनाइल, मच गई अफरा-तफरी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

इंदौर के नंदलालपुरा में 22 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर पी लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी किन्नरों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

24 किन्नरों ने एक साथ पी लिया फिनाइल, मच गई अफरा-तफरी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

MP के इंदौर में लगभग 24 किन्नरों ने एक बंद कमरे में फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर जारी किया है. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और सभी किन्नरों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

Indore Transgenders News: इंदौर के नंदलालपुर इलाके में बुधवार शाम एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. यहां किन्नर समाज के डेरे में दो गुटों के बीच हुए विवाद के चलते करीब 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया. सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम रातभर उनकी निगरानी कर रही है. पुलिस के अनुसार, यह कदम गुस्से और हताशा में उठाया गया लगता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी. यह घटना किन्नर समुदाय के भीतर व्याप्त तनाव को साफ जाहिर करती है, जहां संपत्ति और नेतृत्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप जरूरी है.

शाम को डेरे में भड़का हंगामा

एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने घटना का ब्योरा देते हुए बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे किन्नर समाज के नंदलालपुर स्थित डेरे से हंगामे की सूचना मिली. तुरंत थाना प्रभारी पंडरीनाथ, एसपी सराफा और एडिशनल डीसीपी खुद एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां देखा गया कि कई किन्नर बेहोश पड़े थे और उन्होंने संदिग्ध पदार्थ का सेवन कर लिया था. अग्रवाल ने कहा कि स्थिति को देखते हुए सभी 24 लोगों को एमवाय अस्पताल रवाना कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर कुछ को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. उन्होंने जोर देकर कहा कि जैसे ही मरीजों की हालत स्थिर होगी, उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. तब तक आगे की कानूनी कार्रवाई रोकी गई है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दी. पड़ोसियों ने बताया कि डेरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं, जिसके बाद यह हादसा हुआ.

फिनाइल पीने की प्रारंभिक पुष्टि

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में यह वारदात दो गुटों के झगड़े के बीच हुई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किन्नरों ने फिनाइल जैसा जहरीला पदार्थ पीया है. दंडोतिया ने स्पष्ट किया कि पदार्थ की सटीक पहचान और मात्रा की पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही होगी. उन्होंने बताया कि सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जायस्वाल को सभी प्रभावितों के बेहतर इलाज के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अस्पताल प्रशासन ने भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की है. दंडोतिया ने कहा कि अभी विवाद की वजह से ऐसा कदम उठाने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन डेरे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों से सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने डेरे से जहरीले पदार्थ की बोतलें बरामद कर ली हैं.