हिंसक घटना: पत्नी-बेटों ने रिटायर्ड DSP को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा : संपति के लिए हैवान बना परिवार

भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को उनकी पत्नी और दो बेटों ने रिटायरमेंट के 20 लाख रुपये को लेकर रस्सी से बांधकर मारपीट की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

हिंसक घटना: पत्नी-बेटों ने रिटायर्ड DSP को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा : संपति के लिए हैवान बना   परिवार

शिवपुरी में एक चौंकाने वाली घटना में, एक सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को उनकी पत्नी और बेटों ने पीटा और उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया। पीड़ित ने एफआईआर नहीं कराई है, लेकिन थाने में आवेदन देकर मोबाइल और एटीएम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव की पत्नी अपने 2 बेटों के साथ भौंती के चंदावनी गांव पहुंची. एक बेटा रिटायर डीएसपी की छाती पर बैठा और दूसरा रस्सी से पैर बांधने लगा. गांव वालों की भीड़ जमा हुई तो छोड़ दिया. प्रतिपाल को तीनों बांधकर झांसी ले जाना चाहते थे. हालांकि बाद में रिटायर डीएसपी का मोबाइल और एटीएम छीनकर ले गए हैं. पुलिस विभाग से रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि 20 अगस्त को मेरी पत्नी माया यादव 2 बेटे आकाश यादव और आभास यादव के संग आई थी.

रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि मुझे रस्सी से बांधकर झांसी ले जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन गांव वालों के आ जाने पर छोड़ दिया. भौंती टीआई को आवेदन दिया है. एटीएम और मोबाइल वापस दिलाने की मांग की है.

पैसों के लिए मारपीट

रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराकर अपने बेटों का भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहते. बेटी एमबीबीएस करके गोरखपुर में पदस्थ है. बेटी की शादी भी करनी है. छोटे बेटे को 15 लाख और बड़े को 5 लाख रुपये देने वाला था. 31 मार्च को श्योपुर से रिटायर हुए प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि श्योपुर जिले में महिला सेल मेंं डीएसपी के पद से 31 मार्च को रिटायर हुए हैं.

पत्नी माया यादव और बेटे आभास-आकाश के खिलाफ दर्ज हुआ केस

हालांकि मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 127/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले में पूर्व डीएसपी की पत्नी माया यादव और उसके दो बेटे आभास और आकाश यादव को आरोपी बनाया है.

रिटायर्ड डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिटी एसपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि मामला पूर्व डीएसपी के साथ अभद्र व्यवहार से जुड़ा है. रिटायर्ड डीएसपी के साथ उसके बेटों और पत्नी के दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, जिसकी पड़ताल की जा रही है.