मानवता शर्मसार, अस्पताल ने बकाया बिल के कारण रोका शव :पुलिस के दखल के बाद परिजनों को मिला शव,अस्पताल प्रबंधन पर सवाल
सीहोर जिले के भैरूंदा में बुधवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नर्मदा अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है कि इलाज का बकाया भुगतान न होने के कारण एक मृत महिला का शव करीब दो घंटे तक रोके रखा गया। पुलिस के सख्त हस्तक्षेप के बाद ही शव परिजनों को सौंपा गया

अस्पताल प्रबंधन के रवैये पर उठे सवाल
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखवाया।
सीहोर। जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। भैरूंदा स्थित निजी नर्मदा अस्पताल पर शव के नाम पर वसूली और दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। आदिवासी परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर रुपये वसूलने के बाद भी शव देने से इंकार कर दिया और अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहा था।
जब मृतक के परिजन थक हारकर पुलिस प्रशासन के पास पहुंचे तो पुलिस के जवान शव लेने अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान अस्पताल के कर्मचारियों और गुंडों ने पुलिस के सामने दादागिरी दिखाना शुरू कर दी। घटना का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक फूलवती बाई पति छोटेलाल बारेला उम्र 22 निवासी सनकोटा बुधवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे परिजन नर्मदा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। इस दौरान महिला की मौत हो गई थी, वहीं अस्पताल प्रबंधन उपचार के पैसे नहीं देने पर परिजनों को शव नहीं ले जाने दे रहा था।
इस दौरान मार्ग की सूचना मिलने पर भैरुंदा पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां शव को परिजनों के साथ ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन पुलिस प्रशासन की मनमानी बताते हुए उन पर दबाव बनाकर शव ले जाने का आरोप लगा रहा था।
बताया जा रहा है कि निजी नर्मदा अस्पताल एक भाजपा नेता से जुड़ा है, जिसके कारण नर्मदा हॉस्पिटल का प्रबंध यहां आने वाले मरीज के उपचार के दौरान मनमानी करता है। स्थानीय लोग और यहां के सामाजिक संगठनों ने जांच की मांग की है तथा प्रशासन से अस्पताल पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
मनीष सारस्वत बीएमओ के कहना है कि अभी इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नही की है। जबकि भैरुदा एसडीओपी रोशन जैन का कहना है कि सिंहपुर के पास एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें महिला को गंभीर छोटे आई थी।
उनके परिजन नर्मदा हास्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। मर्ग के उद्देश्य से हेड कांस्टेबल राम मनोहर यादव मौके पर पहुंचे थे, जहां से परिजनों को शव दिलाने के साथ ही गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उपचार का मृतक के परिवारजनों और नर्मदा अस्पताल प्रबंधन का बकाया पैसे का मामला था। बाद में उसका निराकरण हो गया था।
सड़क हादसे में घायल हुई थी महिला
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है. सनकोटा मार्ग पर सड़क हादसे में 22 वर्षीय फूलबती बाई गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उन्हें रात 12 बजे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. अस्पताल ने नियमानुसार पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इनकार कर दिया.