पूर्व सांसद डीपी यादव से महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज की मुलाकात, लक्षचंडी यज्ञ के आगामी आयोजन को लेकर हुई विशेष चर्चा

पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने नई दिल्ली में पूर्व सांसद डी.पी. यादव से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच प्रस्तावित लक्षचंडी यज्ञ की तैयारियों, व्यवस्थाओं और सामाजिक सहयोग को लेकर विशेष बातचीत हुई। डी.पी. यादव ने आयोजन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यज्ञ में देशभर से संत, विद्वान और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन की तारीख और स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी।

पूर्व सांसद डीपी यादव से महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज की मुलाकात, लक्षचंडी यज्ञ के आगामी आयोजन को लेकर हुई विशेष चर्चा

लक्षचंडी महायज्ञ को लेकर पूर्व सांसद डी.पी. यादव और महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात, आयोजन की तैयारियों पर हुई विशेष चर्चा।

भोपाल।पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने रविवार को वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व सांसद डी.पी. यादव से उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच आगामी प्रस्तावित लक्षचंडी महायज्ञ की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा हुई।

महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने श्री यादव को यज्ञ के महत्व, उद्देश्य एवं उसमें आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आयोजन को भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और सामाजिक सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद डी.पी. यादव ने महाराजश्री को आश्वस्त किया कि वे आयोजन को सफल बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी समरसता का संचार होता है।

जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित लक्षचंडी यज्ञ में देशभर से साधु-संत, विद्वान आचार्य और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही तारीख एवं स्थल की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी।