फिर चली तबादला एक्सप्रेस: 45 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। योगी सरकार ने 45 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के मुताबिक PCS अफसर अभिजीत सिंह को कुशीनगर से ललितपुर भेजा गया है। आकांक्षा गुप्ता को बिजनौर से बाराबंकी, आलोक सिंह को चित्रकूट से रामपुर, आनंद कुमार कटारिया को संभल से गोरखपुर, अनेग सिंह को कासगंज से मिर्जापुर और अंजनी कुमार मिश्रा को गाजीपुर से मुरादाबाद भेजा गया है।

यूपी में 45 एसडीएम का देर रात तबादला, दूसरी ही है पोस्टिंग
लखनऊ: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बुधवार देर रात एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला. इससे पहले दोपहर में जहां 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाकर उनकी वरिष्ठता को सम्मान दिया गया. वहीं दूसरी ओर पहली पोस्टिंग के बाद दूसरी पोस्टिंग देकर राज्य सरकार ने 45 युवा पीसीएस अधिकारियों को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की नई जिम्मेदारी सौंपी है. युवा पीसीएस अधिकारियों को फील्ड में भेज कर सरकार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इन अधिकारियों के जरिए ब्यूरोक्रेसी में एक नई ताजगी लाई जाएगी.
नियुक्ति विभाग की ओर से देर रात को आदेश जारी किया गया है. इन अधिकारियों को तत्काल अपने नए जिलों में ज्वाइनिंग लेनी होगी. ऐसा न करने की दशा में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार ने मंगलवार को एक पीसीएस अधिकारी को ऐसे ही एक मामले में निलंबित कर चुकी है. इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने दोपहर में 22 वरिष्ठ विशेष अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट होने की अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद में बुधवार की देर रात 45 युवा एसडीएम को नए जिलों में तैनाती दी गई.
दरअसल राज्य सरकार ने हाल ही में युवा पीसीएस अधिकारियों को और अधिक चुनौती पूर्ण तैनाती देने के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री ने युवा पीसीएस अधिकारियों से मुलाकात की थी. जिसमें उनसे कम से कम रोजाना एक व्यक्ति की समस्या का पूर्णता निस्तारण करने के लिए कहा गया था. इन्हीं मुलाकातों के क्रम में इन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई.