रेलकर्मी की हत्या कर हमलावर ट्रेन के आगे कूदा, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज घटना

प्रयागराज जंक्शन पर एक हैरान कर देने वाली घटना में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने लोहे की राड से रेल कर्मी अमित कुमार पटेल पर हमला कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। बचाव करने आए आरपीएफ जवान माधव सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में विक्षिप्त ने पूर्वा एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

रेलकर्मी की हत्या कर हमलावर ट्रेन के आगे कूदा, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज घटना

प्रयागराज स्टेशन पर रेलकर्मी की हत्या से सनसनी

भागने के चक्कर में हमलावर की भी ट्रेन से कटकर मौत

हमले में एक RPF का जवान भी हुआ घायल

प्रयागराज. नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात एक विक्षिप्त व्यक्ति ने रेलवे कर्मी पर अचानक रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल रेलवे कर्मी की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. हालांकि, हमलावर व्यक्ति की भी ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. रेलवे कर्मी पर हमले की सूचना पर मौके पर तत्काल जीआरपी और आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात लगभग 9:30 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर एक विक्षिप्त व्यक्ति आउटर की ओर से आया. उसने रेलवे कर्मचारी पर रॉड से अचानक हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह से घायल रेलवे कर्मी की मौत हो गई है. मृतक रेलवे कर्मी की पहचान अमित कुमार पटेल के रूप में हुई है. वह वाराणसी का रहने वाला था. 2019 में रेलवे की ग्रुप डी भर्ती के जरिए कैरीएज एंड वैगन (सी एंड डब्ल्यू) विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर नियुक्ति हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विक्षिप्त हमलावर ने पर अमित कुमार पटेल पर हमले के बाद आरपीएफ के एक जवान के साथ भी मारपीट की. इसके बाद भागने के चक्कर में वह खुद भी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12381 की चपेट में आ गया, जिससे ट्रेन से कटकर उसकी भी मौत हो गई.

हमलावर की शिनाख्त में जुटी पुलिस

नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक हेल्पर अमित कुमार पटेल प्लेटफार्म नंबर 7/8 पर ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान उस पर अज्ञात व्यक्ति ने रॉड से हमला किया था. सिर में गंभीर चोट लगने से रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं हमले में आरपीएफ का एक जवान माधव सिंह भी गंभीर रूप घायल है. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है. जीआरपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. मृतक रेलवे कर्मी अमित कुमार पटेल और अज्ञात हमलावर के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.