राहुल गांधी ने जूते पहनकर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, सीएम डॉ मोहन यादव बोले ये हमारे संस्कार नहीं कसा तंज

कांग्रेस के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भोपाल की एक दिवसीय यात्रा ने एक विवादास्पद मोड़ ले लिया है। कई महत्वपूर्ण बैठकों के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कदम रखने से पहले राहुल गांधी ने अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर बिना जूते उतारे पुष्पांजलि अर्पित कर दी है। बीजेपी अब उनपर हमलावर हो गई है

राहुल गांधी ने जूते पहनकर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, सीएम डॉ मोहन यादव बोले ये हमारे संस्कार नहीं कसा तंज

कांग्रेस का जवाब- पहले मनोहर लाल को संस्कार दें

भोपाल : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वे भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विशेष बैठकों में शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 23 सालों से वनवास काट रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में 2018 में कांग्रेस की यहां सरकार बनी थी, पर डेढ़ साल में गिर गई थी. इसके बाद 2023 के चुनाव में कांग्रेस के क्लीन स्वीप होने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए थे. ऐसे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर मध्य प्रदेश में नई कांग्रेस खड़ी करने की शुरुआत करने जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने मंगलवार को ''संगठन सृजन अभियान'' की शुरुआत की. इस दौरान वे 5 घंटे में तीन बैठकों और अधिवेशन में शामिल हुए. राहुल कांग्रेस के मिशन 2028 के लिए पार्टी की जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत बनाने और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर रहे हैं. संगठन सृजन अभियान के जरिए वे कार्यकर्ताओं में जोश भरने और नई जान फूंकने की कोशिश करेंगे.

जूते पहनकर अपनी दादी को पुष्पांजलि अर्पित की, ये हमारे संस्कार नहीं : मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, '' मुझे जानकारी मिली है कि आज राहुल गांधी भोपाल आए हैं. आना चाहिए, लोकतंत्र है सभी को आने का अधिकार है. इस दौरान दादी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की लेकिन जूते नहीं खोले यह मुझे कुछ जचा नहीं. यह हमारे संस्कार के विपरीत है, उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए.''

वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, '' राहुल गांधी ने जूते पहन व फूल फेंककर जिस तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की, इससे उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे हैं. जिसे अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा नहीं है, भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है; ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस प्रधानमंत्री बनाने के सपने देख रही है.''

कांग्रेस का जवाब- पहले मनोहर लाल को संस्कार दें

राहुल गांधी के जूते पहनकर माल्यार्पण करने के मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा, '' हम बहुत ज्यादा कर्मकांड करने वाले लोग नहीं. संस्कार के नाम पर नकली लोगों को नकली कपड़े पहन कर जनता के बीच खड़े करना इसका समय देश में पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पाटीदार को घर बुलाकर संस्कार के पाठ पढ़ाइए उसके बाद संस्कार का उपदेश दें.''