कांग्रेस में मचा घमासान, बैतूल में जीतू पटवारी को झेलनी पड़ी नाराजगी : पटवारी विरोधी नारे गूंजे, हेमंत वागद्रे समर्थकों ने जताया विरोध

बैतूल जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर घमासान मच गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निलय डागा के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को हाईवे पर रोककर जमकर नारेबाजी की। पूर्व अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के समर्थकों ने उनके हटाए जाने पर कड़ा विरोध जताया, जबकि एक गुट निलय डागा के समर्थन में दिखा। गुटबाजी से घिरी कांग्रेस में पटवारी ने दोनों पक्षों से चर्चा की और वागद्रे समर्थकों को 25 अगस्त को भोपाल बुलाया। इधर, मुलताई में जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, जहां उन्होंने स्थानीय विधायक और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले।

कांग्रेस में मचा घमासान, बैतूल में जीतू पटवारी को झेलनी पड़ी नाराजगी : पटवारी विरोधी नारे गूंजे, हेमंत वागद्रे समर्थकों ने जताया विरोध

रामकिशोर पवार

बैतूल में जीतू पटवारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यर्ताओं का गुस्सा

कांग्रेस में जिलाध्यक्ष को लेकर गुटबाजी तेज

बैतूल में कार्यकर्ताओं ने किया नए जिलाध्यक्ष का विरोध, मुलताई में पटवारी का भव्य स्वागत

कांग्रेस में नए जिलाध्यक्ष को लेकर पूर्व अध्यक्ष के पक्ष में आये पूर्वमंत्री सुखदेव पांसे

बैतूल जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। छिंदवाड़ा जाते समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को बैतूल नगर सीमा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर रोककर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।

प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निलय डागा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे को हटाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया।

मौके पर कांग्रेस के दो गुट आमने-सामने नजर आए। एक खेमे ने हेमंत वागद्रे के समर्थन में नारे लगाए, तो दूसरा खेमा निलय डागा के समर्थन में जुटा रहा।

जीतू पटवारी ने दोनों पक्षों से चर्चा कर मोबाइल बंद कराए और संक्षिप्त वार्ता के बाद छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने हेमंत वागद्रे समर्थकों को 25 अगस्त को भोपाल बुलाया है।

मुलताई में हुआ जोरदार स्वागत

मुलताई पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नगर में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

विधायक पर साधा निशाना, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

पत्रकार वार्ता में पटवारी ने स्थानीय विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि “वे ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं, वह मक्कार हैं।”

इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “केंद्र की सरकार वोट चोरी करके बनी है और कांग्रेस इसको लेकर बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है।”

गुटबाजी पर पटवारी का जवाब

पत्रकारों ने जब उनसे कांग्रेस के अलग-अलग गुटों द्वारा स्वागत किए जाने पर सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा —

“आगे से आपको इस तरह की तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी। कांग्रेस एकजुट है और सब मिलकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे।”

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब जिले में कांग्रेस की सशक्त भूमिका देखने को मिलेगी और पार्टी में गुटबाजी या "कुटी राजनीति" आगे नजर नहीं आएगी।

मंदिर में पूजा-अर्चना कर रवाना

मुलताई प्रवास के दौरान जीतू पटवारी मां ताप्ती मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए।