अपर मुख्य सचिव बने दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला:वर्तमान विभाग में ही मिली जिम्मेदारी, पद रिक्त न होने से अटका था शुक्ला का प्रमोशन

मध्यप्रदेश में 2 सीनियर IAS को प्रमोट किया है। IAS दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को ACS बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव बने दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला:वर्तमान विभाग में ही मिली जिम्मेदारी, पद रिक्त न होने से अटका था शुक्ला का प्रमोशन

MP में 2 सीनियर IAS का प्रमोशन

दीपाली रस्तोगी, शिव शेखर शुक्ला बने ACS

प्रमोशन के बाद भी नहीं बदले विभाग

MP Senior IAS Promotion: मध्यप्रदेश सरकार ने 2 वरिष्ठ IAS अफसर दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। इस संबंध में शनिवार, 30 अगस्त की शाम जारी किए गए आदेश में वर्तमान में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत इन दोनों अफसर को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया गया है।

प्रमोशन मिला, लेकिन विभाग नहीं बदले

मध्यप्रदेश सरकार ने पदोन्नति के बाद भी इन अफसरों की जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है। दीपावली रस्तोगी पूर्वज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और शिव शेखर शुक्ला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभाएंगे।

IAS JN कंसोटिया रिटायर, दीपाली रस्तोगी और शिवशेखर शुक्ला बने ACS

गृह विभाग के ACS जय नारायण (JN) कंसोटिया 29 अगस्त, शुक्रवार को रिटायर हो गए हैं। JN कंसोटिया के रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव का एक पद खाली हो गया है। 1994 बैच की IAS पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को ACS बनाया गया है। संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को भी ACS बनाया गया है।

दरअसल, नियमों के मुताबिक मुख्य सचिव का पद रिक्त नहीं होने से शिव शेखर शुक्ला का प्रमोट होने का मामला अटक गया था। ऐसे में सरकार ने शिव शेखर शुक्ला को एसीएस बनाया है।