कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान मची भगदड़,दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत,सीहोर कांवड़ यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे श्रद्धालु

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई. दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार भक्तों घायल होने की सूचना है

कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान मची भगदड़,दो श्रद्धालुओं  की दर्दनाक मौत,सीहोर  कांवड़ यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे श्रद्धालु

कुबेश्वर धाम में भगदड़, दो महिलाओं की मौत

भगदड़ में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल

प्रशासन ने धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भारी भीड़ के चलते धक्का-मुक्की में दो लोगों की मौत हो गई है। एक के गंभीर घायल होने की सूचना है। बुधवार को पं. प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं। इसी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ ज्यादा होने के चलते दो लोग नीचे गिर गए, जिससे उनकी दबने से मौत हो गई।

6 अगस्त को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा होनी है। इससे एक दिन पहले ही भारी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचने लगे। भंडारे, ठहराव और दर्शन के लिए जगह कम पड़ने लगी, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। कई स्थानों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन और आयोजकों ने दावा किया था कि 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल, लुर्द माता स्कूल और सीवन नदी के पास की गई थी। पूरे सावन मास प्रसादी वितरण की तैयारी भी की गई थी, लेकिन एक दिन पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ने से व्यवस्था टूट गई।

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया था कि कांवड़ यात्रा के लिए 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 11 बजे तक अलग-अलग डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू होगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने और छोटे वाहनों को न्यू क्रिसेंट चौराहा से अमलाहा होते हुए भेजने की योजना थी। लेकिन हादसे के समय तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई थी।