61 की उम्र में दिलीप घोष करने जा रहें हैं शादी, जानें कौन है BJP नेता की दुल्हनिया 

61 की उम्र में दिलीप घोष करने जा रहें हैं शादी, जानें कौन है BJP नेता की दुल्हनिया 

BJP Leader Dilip Ghosh Marriage: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता दिलीप घोष आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को शादी करने जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि 61 वर्षीय भाजपा नेता दिलीप घोष कोलकाता स्थित आवास पर शादी समारोह की तैयारी कर रहे हैं। उनकी शादी आज ही एक प्राइवेट सेरेमनी होगी। दिलीप घोष की होने वाली दुल्हन का नाम रिंकू मजूमदार (Rinku Majumdar) है।

रिंकू मजूमदार भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। रिंकू तलाकशुदा महिला हैं, उनकी ये दूसरी शादी है। कई रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप घोष ने खुलासा किया कि पिछले लोकसभा चुनावों में उनकी हार के बाद रिंकू ने ही शादी का प्रस्ताव रखा था। यह शादी, दिलीप घोष की जिंदगी के लिए एक अहम बदलाव है...क्योंकि दिलीप घोष अब तक अविवाहित रहे हैं। दिलीप घोष के कोई बच्चे नहीं हैं।

कौन हैं रिंकू मजूमदार

रिंकू मजूमदार भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। रिंकू मजूमदार भाजपा की लंबे समय से कार्यकर्ता हैं और पश्चिम बंगाल के लिए काम करती हैं।

रिंकू मजूमदार महिला मोर्चे की जिम्मेदारी संभालती हैं। रिंकू मजूमदार ने भाजपा में ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ के साथ-साथ कई जिम्मेदारियां संभाली हैं।

रिंकू मजूमदार एक तलाकशुदा महिला हैं। उसका एक 25 साल का बेटा है, जो वह साल्टलेक में आईटी सेक्टर में काम करता है। उसे 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में देखा गया था।

हाल ही में दिलीप और रिंकू के साथ 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में केकेआर का मैच देखने भी पहुंचे थे। इस दौरान रिंकू का बेटा भी स्टेडियम में उनके साथ मौजूद था। इसी के बाद से दोनों के रिश्तें की बातें सोशल मीडिया पर होने लगी थी।

कहां होगी दिलीप घोष की शादी?

दिलीप घोष एक निजी समारोह अपने घर पर ही शादी करेंगे, जिसमें उनके परिवार वाले, दोस्त और कुछ मामूली लोग ही शामिल होंगे। शादी आज 18 अप्रैल को उनके कोलकाता वाले घर में होगी।आज शाम के समय दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार शादी करेंगे। रजिस्ट्री के समय दोनों परिवारों के रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।

हालांकि अपनी शादी को लेकर दिलीप घोष ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। भाजपा के लोगों में घोष की निजी योजनाओं के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन कुछ भी पुष्टि नहीं हुई। चूंकि घोष ने किसी को सीधे तौर पर सूचित नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि कुणाल घोष और देबांग्शु भट्टाचार्य समेत कई तृणमूल नेताओं ने बधाई दी है।