विधायक राजा भैया की बढ़ी मुश्किलें : पत्नी भानवी सिंह बोलीं- मेरी जान को खतरा,राजा के पास हथियारों का जखीरा:सबूतों के साथ PMO में की शिकायत

यूपी के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने अपने पति के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। भानवी का दावा है कि राजा भैया के पास अवैध हथियारों का जखीरा है। इसमें कुछ ऐसे हथियार हैं, जिनसे मास डिस्ट्रक्शन हो सकता है। मतलब- हमले में तमाम लोग मारे जा सकते हैं।

विधायक राजा भैया की बढ़ी मुश्किलें :  पत्नी भानवी सिंह बोलीं- मेरी जान को खतरा,राजा के पास हथियारों का जखीरा:सबूतों के साथ PMO में की शिकायत

भानवी सिंह ने अपने पति और कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ PMO में एक बड़ी शिकायत की 

Raja Bhaiya Wife Complaint PMO: उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक बार फिर अपने पति पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में पेश होकर शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत 3 जून 2025 को दर्ज की गई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि राजा भैया के पास अवैध और प्रतिबंधित विदेशी हथियारों का खतरनाक जखीरा है.

विदेशी हथियारों का जखीरा, जन सुरक्षा पर खतरा

शिकायत में भानवी सिंह ने आरोप लगाया कि राजा भैया के पास नाटो ग्रेड की ‘जिगाना पिस्टल’, ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल्स और अन्य खतरनाक हथियार मौजूद हैं। उनका कहना है कि ये हथियार न केवल जन सुरक्षा बल्कि देश की आंतरिक शांति के लिए भी बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके खुद के लाइसेंसी हथियार भी उनसे जबरन छीन लिए गए हैं।

सबूत के तौर पर दिए गए वीडियो और तस्वीरें

भानवी सिंह ने पीएमओ को शिकायत देते समय अपने मोबाइल से खींची गई तस्वीरें और वीडियो भी सबूत के तौर पर सौंपे हैं। इन वीडियोज़ और फोटोज़ में कथित तौर पर अवैध हथियार साफ दिखाई दे रहे हैं। पीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसे गृह मंत्रालय को भेज दिया। इसके बाद 3 सितंबर 2025 को गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए और साथ ही यूपी के चीफ सेक्रेटरी (गृह) से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है।

गोली चलाने की घटना और जानलेवा धमकियां

अपनी शिकायत में भानवी सिंह ने एक हैरान करने वाला आरोप भी लगाया। उन्होंने लिखा कि एक बार राजा भैया ने घर के अंदर गोली चला दी थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बची। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने पहले ही सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी।

सुरक्षा और न्याय की मांग

भानवी सिंह का कहना है कि यह मामला केवल पति-पत्नी का विवाद नहीं है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ मुद्दा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपनी तथा परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि इस प्रकरण को निजी विवाद मानकर हल्के में न लिया जाए, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से गंभीरता से जांच की जाए।

लंबे समय से चल रहा विवाद

गौरतलब है कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला समय-समय पर सुर्खियों में आता रहा है, लेकिन अब भानवी सिंह द्वारा पीएमओ तक जाकर शिकायत करने के बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

साल 1995 में हुई थी शादी

राजा भैया और उनकी पत्नी की कहानी शुरू से बताते हैं. बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 को हुआ. वह राजा कुंवर रवि प्रताप सिंह की 4 बेटियों में से तीसरे नंबर की बेटी हैं. राजकुमारी की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी. राजा भैया जनसत्ता दल के सुप्रीमो और और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक हैं. दोनों के चार बच्चे हैं. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी का नाम राघवी कुमारी है और दूसरी बेटी का नाम बृजेश्वरी है. वहीं, बेटों का नाम शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह है.