RGPV गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा का सुसाइड:स्टाफ से बहस के बाद कमरे से नहीं निकली;वार्डन पर उत्पीड़न का आरोप

भोपाल के आरजीपीवी महिला छात्रावास में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा सव्याश्री मुनागला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कमरे में अकेली थी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मोबाइल-लैपटॉप जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

RGPV गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा का सुसाइड:स्टाफ से बहस के बाद कमरे से नहीं निकली;वार्डन पर उत्पीड़न का आरोप

भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की बीटेक छात्रा सव्याश्री मुनागला ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव अहिल्या देवी गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में मिला। छात्रा ने पहले नसें काटकर भी खुदकुशी का प्रयास किया था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे कारणों का खुलासा नहीं हुआ। वह 10 दिन की छुट्टी पर थी, लेकिन घर नहीं पहुंची थी।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के यूआईटी परिसर में बीटेक छात्रा की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल की वार्डन ने छात्रा सव्याश्री मुनागला को एक युवक के साथ देखकर डांटा था। साथ ही उसका वीडियो बनाया और परिजनों को भेज दिया। इससे छात्रा गहरे तनाव में चली गई थी। गुरुवार को गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक प्रथम वर्ष की सव्याश्री ने हॉस्टल के अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना के बाद कैंपस में तनाव का माहौल है। छात्रा के सीनियर आर्यमन देशमुख ने आरोप लगाया कि वार्डन द्वारा वीडियो बनाकर परिजनों को भेजना छात्रा की बदनामी का कारण बना और यही मानसिक प्रताड़ना उसकी मौत की वजह बनी।

वहीं, एक अन्य छात्र ने भी दावा किया कि वार्डन ने युवक से बात करते देखने के बाद छात्रा को फटकार लगाई थी और इस बात की शिकायत घर तक पहुंचाई गई। छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से कॉलेज का माहौल खराब हो रहा है। हालांकि, कुछ छात्रों ने वार्डन के पक्ष में भी बयान दिए हैं। हॉस्टल स्टाफ की एक महिला कर्मचारी ने वीडियो बनाने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि छात्रा को केवल समझाया था। वीडियो बनाने की बात गलत है। छात्रा डर गई थी और रोते हुए घर वालों को न बताने की बात कह रही थी। सव्याश्री धार जिले की रहने वाली थी और कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस सस्टिम की पढ़ाई कर रही थी। वह एक दिन की छुट्टी लेकर गई थी, लेकिन घर नहीं गई थी। लौटने के बाद सामान्य पूछताछ हुई थी।

धार जिले की रहने वाली थी मृतक छात्रा

घटना की सूचना मिलते ही गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया। शुक्रवार को परिजनों के भोपाल पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है और वह मूल रूप से धार जिले की रहने वाली थी। सव्याश्री आरजीपीवी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस सिस्टम की पढ़ाई कर रही थी।

कमरे में अकेली रह रही थी छात्रा

पुलिस के अनुसार, सव्याश्री की रूममेट 10 जनवरी से अवकाश पर थी, जिसके चलते वह बीते 12 दिनों से हॉस्टल के कमरे में अकेली रह रही थी। बीती रात उसने सामान्य रूप से हॉस्टल में भोजन किया और इसके बाद अपने कमरे में सोने चली गई। इसके बाद अगले दिन दोपहर तक किसी ने उसे बाहर आते नहीं देखा।

वार्डन की फटकार के आरोप, प्रशासन ने किया खंडन

घटना के बाद कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि दिन में हॉस्टल वार्डन द्वारा सव्याश्री को फटकार लगाई गई थी। हालांकि, वार्डन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस को बताया कि छात्रा एक दिन की छुट्टी लेकर घर जाने की बात कहकर हॉस्टल से बाहर गई थी, लेकिन परिजनों ने उसके घर पहुंचने की पुष्टि नहीं की। लौटने पर उससे केवल सामान्य पूछताछ और समझाइश दी गई थी, किसी तरह की डांट या फटकार नहीं लगाई गई।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

गांधी नगर थाना प्रभारी बृजेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, जांच के लिए उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने कमरे की जांच कर उसे सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल और लैपटॉप की डिजिटल जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों को लेकर खुलासा हो सकेगा, फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और छात्रा के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों व हॉस्टल स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।