शिवराज ने एक्सीडेंट में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया: दिखी संवेदनशीलता, घायल युवक के लिए रूकवाया काफिला
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतक ब्रिज पर अपना काफिल रूकवाकर घायल को अपने वाहन में अस्पताल भेजा।

शनिवार को भोपाल के चेतक ब्रिज पर इंसानियत और सत्ता का ऐसा मेल देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया - एक ऐसा पल जब लालबत्ती वाले काफिले की रफ्तार किसी आम आदमी की जिंदगी बचाने के लिए थम गई। और उस काफिले में बैठे थे देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।
Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दरियादिल अंदाज फिर से देखने को मिला है। वह रविवार को राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल युवक को देखकर अपना काफिला रूकवा दिया।
दरअसल, अवधपुरी इलाके में जैन समाज के द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शिवराज सिंह चौहान को सम्मिलित होना था। उसी दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था। तभी वहां भीड़ देखकर शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिल रूकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को फोन लगाया और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज के करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एक अधिकारी को अस्पताल जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया और कहा कि मामा हम आपको बहुत मिस करते हैं।