किसान की पिटाई, नायब तहसीलदार ने मारा थप्पड़, जीतू पटवारी बोले- अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे
किसानों का आरोप है कि नायब तहसीलदार ने पुलिस बल का उपयोग कर वीडियो डिलीट कराया था। नायब तहसीलदार ने ही किसान से मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट किया था। थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना है खाद और टोकन वितरण केंद्र पर पुलिस की तैनाती है। इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित किसान से फोन पर बात की।

मध्यप्रदेश में एक किसान से पिटाई का मामला सामने आया है। प्रदेश के शिवपुरी में किसान को एक अधिकारी ने थप्पड़ मार दिया।
Bhopal - मध्यप्रदेश में एक किसान से पिटाई का मामला सामने आया है। प्रदेश के शिवपुरी में किसान को एक अधिकारी ने थप्पड़ मार दिया। खाद वितरण केंद्र पर टोकन लेने के लिए किसान दूसरी लाइन में जा रहा था तब वहां मौजूद नायब तहसीलदार ने उसे मार दिया। लाइन में लगे अन्य लोगों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया लेकिन मोबाइल से इन्हें डिलीट करा दिया गया। शुक्रवार को यह घटना घटी जिसपर सोशल मीडिया में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। इधर अधिकारी थप्पड़ मारने की घटना से स्पष्ट इंकार कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे प्रदेश के किसानों का अपमान करार देते हुए कहा कि किसानों पर ऐसा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शिवपुरी के करैरा में खाद के टोकन के लिए लाइन में लगे किसान महेंद्र राजपूत को थप्पड़ मारा गया। गुस्साए नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने पिटाई की। नायब तहसीलदार द्वारा महेंद्र राजपूत को थप्पड़ मारने की घटना अन्य लोगों और किसानों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली थी लेकिन पुलिस ने ये वीडियो डिलीट करवा दिए।
महेंद्र राजपूत हाथरस में रहते हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी लाइन में भीड़ कम होती देख वह वहां खड़ा होने लगा। तभी नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने पहली लाइन में ही खड़े रहने को कहते हुए सीधे थप्पड़ मार दिया।
प्रदेशभर के किसानों में इस घटना से रोष है। किसानों ने इसे अपमानजनक बताया है। थाना प्रभारी विनोद छावई ने ऐसी किसी घटना से इंकार कर दिया है। नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने कहा कि मैंने न थप्पड़ मारा न वीडियो डिलीट कराए, किसान को सिर्फ लाइन में खड़ा रहने के लिए कहा था। एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने भी थप्पड़ मारने से इनकार किया।
क्या बोला पीड़ित किसान
हाथरस गांव के रहने वाले किसान महेंद्र राजपूत खाद का टोकन लेने स्कूल पहुंचे थे. महेंद्र ने बताया कि "वह पहले टोकन वाली लाइन में खड़े थे, लेकिन जब देखा कि दूसरी लाइन में भीड़ कम है तो वह दूसरी लाइन में लगने चले गए, तभी नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने पकड़कर थप्पड़ मार दिया और डांटकर उसी लाइन में खड़े रहने के लिए कहा."
किसान का कहना है कि उसका अपमान हुआ है और नायब तहसीलदार पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना से नाराज किसानों का कहना है कि एक तो हम रात-रात भर जागकर लाइनों में लगते हैं. पहले टोकन के लिए फिर खाद के लिए और ऊपर से हमसे प्रशासन के अधिकारी और पुलिस थप्पड़ और डंडी के जोर पर बुरा बर्ताव करने से भी नहीं चूकते.
जीतू पटवारी ने बताया किसानों का अपमान
इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे प्रदेश के किसानों का अपमान करार देते हुए पीड़ित महेंद्र राजपूत से मोबाइल पर बात की। उन्होंने नायब तहसीलदार पर कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया।