चम्पालाल बोथरा कैट टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी चेयरमैन ने बिहार सरकार के राजस्व मंत्री से की औपचारिक और आत्मीय मुलाक़ात,सूरत में उद्योग और राजनीति के बीच महत्वपूर्ण संवाद

सूरत के सर्किट हाउस में फोस्टा के पूर्व महामंत्री और CAIT Textile & Garment Committee के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी जी से सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात की। इस अवसर पर CAIT बिहार अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा भी मौजूद रहे। मुलाक़ात में पुराने पारिवारिक संबंधों को याद किया गया और उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

चम्पालाल बोथरा कैट टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी चेयरमैन  ने बिहार सरकार के राजस्व मंत्री से की औपचारिक और आत्मीय मुलाक़ात,सूरत में उद्योग और राजनीति के बीच महत्वपूर्ण संवाद

चम्पालाल बोथरा ने संजय सरावगी से औपचारिक और आत्मीय वार्ता की; व्यापारिक सहयोग पर भी चर्चा।

सूरत, 21 सितंबर 2025: आज सूरत के सर्किट हाउस में उद्योग जगत और राजनीति के बीच एक महत्वपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात हुई। फोस्टा के पूर्व महामंत्री और CAIT Textile & Garment Committee के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, विधायक संजय सरावगी (दरभंगा टाउन) से व्यक्तिगत और आत्मीय शुभेच्छा के लिए भेंट की।

इस अवसर पर CAIT बिहार अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा भी मौजूद रहे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने पुराने पारिवारिक और आत्मीय संबंधों को याद किया और उद्योग, व्यापार तथा सामाजिक सहयोग के क्षेत्र में संभावित सहभागिता पर चर्चा की।

विशेष रूप से यह मुलाक़ात व्यापारिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे बिहार और सूरत के उद्योग जगत के बीच संवाद और सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।