वोट चोरी को लेकर जिला कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान - मेहता, अगली समन्वय समिति की बैठक से पहले जिला कार्यकारिणी और सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हो - संजय दत्त

शाजापुर में जिला कांग्रेस की समन्वय समिति बैठक शुजालपुर के किशनदीप गार्डन में हुई। बैठक में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, जिला कार्यालय के लिए भूमि चयन, सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति और कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा हुई। जिला प्रभारी निर्मल मेहता ने संगठन मजबूत करने व हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की। वहीं सह-प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस परिवार की तरह है, जिसमें सभी स्तर पर शिकायतें व सुझाव रखने की आज़ादी है। बैठक में जिले और प्रदेश के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

वोट चोरी को लेकर जिला कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान - मेहता,  अगली समन्वय समिति की बैठक से पहले जिला कार्यकारिणी और सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हो - संजय दत्त

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, संगठन विस्तार और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर जोर

शाजापुर। जिला कांग्रेस की विधानसभा वार जिला समन्वय समिति की बैठक शुजालपुर के किशनदीप गार्डन में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य रूप से मध्यप्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त, जिला प्रभारी निर्मल मेहता, जिला सह-प्रभारी ओम पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला प्रभारी निर्मल मेहता ने मुख्य एजेंडे को बैठक में रखा। जिसमे विशेष रूप से संगठन को मजबूत करने, जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति करने और जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करने के साथ-साथ जिला कार्यालय के लिए भूमि व वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाने को लेकर विशेष चर्चा की गयी। श्री मेहता ने कहा कि जिला कांग्रेस कार्यालय के लिए भूमि देखकर जिला कार्यालय बनाया जाएगा, जिसको प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हर 2 माह में शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा में बारी-बारी से समन्वय समिति की बैठक होगी। जिसमें पिछले 2 माह में जिला कांग्रेस व समस्त ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की जाएगी। अगली समन्वय समिति की बैठक से पहले-पहले जिले की कार्यकारिणी के गठन की बात भी कही गयी। जिसमे जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों के चयन करने को लेकर भी चर्चा हुई। मध्यप्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त ने उपस्थित कांग्रेस नेतागणों व पदाधिकारी गणो को संबोधित करते हुए कहा कि समन्वय समिति की बैठक में अपने विचार व्यक्त करने का सबको अधिकार है। उन्होंने कहा कि आप ब्लॉक अध्यक्ष से संतुष्ट न हो तो जिला अध्यक्ष को बोल सकते हो, जिला अध्यक्ष से किसी को कोई परेशानी हो तो जिला सह-प्रभारी ओम पटेल व जिला प्रभारी निर्मल मेहता को बोल सकते हो और जिला प्रभारियों से भी शिकायत हो तो मुझे बोल सकते हो और मुझसे भी शिकायत हो तो आप मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी को बोल सकते हो और उनसे भी किसी को समस्या हो तो फिर एआईसीसी ऑफिस जा सकते हो और वहाँ भी संतुष्ट न हो तो सीधे राहुल गाँधी से भी मिल सकते हो। यानी कि परिवार के अंदर किसी को किसी से कोई भी समस्या हो या उनसे बनती न हो तो उसे असंतुष्ट नहीं रखा जाएगा। उसे हर संभव संतुष्ट किया जाएगा। यानी जिस तरह परिवार में आपस मे खट-पट होती है, तो उस समस्या को घर के बड़ो के बीच रखा जाता है और उसे सुलझाया जाता है। कांग्रेस परिवार में हम सब एक दूसरे के भाई है, इसलिए हमको सबको एक दूसरे को लेकर चलना है, इसे ही समन्वय कहा जाता है।

बैठक में शुजालपुर विधानसभा प्रभारी ओम पटेल, प्रदेश महामंत्री रामवीरसिंह सिकरवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष शरद शिवहरे, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र मालवीय, राजकुमार कराड़ा, प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिसोदिया, प्रदेश सह-सचिव श्रीमती रचना जैन, पूर्व एआइसीसी सदस्य नरेश कप्तान, अभिभाषक संघ अध्यक्ष अजयपालसिंह जादौन, आशुतोष शर्मा, रामप्रसाद सोनानिया, रामसिंह मालवीय, अचल मेवाड़ा, विष्णु शर्मा, हसन रज़ा क़ुरैशी सहित जिले के वरिष्ठ नेतागणो एवं पदाधिकारियों ने भी संगठन की मजबूती को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष मोतीसिंह मेवाड़ा, रामकिशन मगरोला, जसमत सिंह बिसेना, हुकुम सिंह राजपूत, अशोक परमार, केदार मेवाड़ा, अचल सिंह मेवाड़ा, महेन्द्र मेवाड़ा, कैलाश उपलावदिया, महेन्द्र नाहर, जयंत सिकरवार, कैलाश कुशवाह, बल्ला सोनी, रईस पठान, मनीष पँवार, मुकेश पटेल, देवेंद्र परमार, हाजी सिद्दीक पठान, गौरव परमार, शफीक अली, सलीम मंसूरी, मनोहर जाटव सहित कई कांग्रेस नेतागणों एवं पदाधिकारी गणों, समस्त ब्लॉक अध्यक्षों, मंडलम व सेक्टर प्रभारियों, पार्षदों, सरपंचों व कई पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता हसन रज़ा क़ुरैशी ने दी।