सीएम मोहन यादव सोनम राजा केस पर बोले- यह घटना समाज के लिए एक सबक

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर रोज हो रहे खुलासों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आहत कर देने वाली ये घटना समाज के लिए एक सबक है।

सीएम मोहन यादव सोनम राजा केस पर बोले- यह घटना समाज के लिए एक सबक

हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या व पत्नी सोनम के लापता होने के मामले से जब पर्दा उठा तो हर कोई दंग रह गया। अब इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है।

नई दिल्ली: सोनम रघुवंशी, मुस्कान रस्तोगी, प्रगति यादव, शिवानी… नाम बदल रहे हैं, मगर कहानी वही है. इन सब पर अपने-अपने पतियों की बेरहमी से हत्या करने/करवाने का आरोप है. ताजा मामला सोनम का है, जिसने कथित रूप से अपने पति राजा रघुवंशी का मेघालय में हनीमून के दौरान मर्डर करवा दिया. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा की हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय में हुई हत्या से पूरा देश हैरान है. पूरी कहानी अभी सामने नहीं आई है लेकिन ज्ञान देने वाले अपनी ढफली लेकर निकल पड़े हैं. सोनम को कानूनन दोषी तब तक नहीं कहा जा सकता जब तक कोर्ट का फैसला न आ जाए. लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसा बयान दे दिया, जो किसी दुघद घटना से सबक लेने की बजाय समाज को एक बार फिर महिला पर नियंत्रण के पुराने पाठ पढ़ाने की कोशिश जैसा लगता है. मोहन यादव ने कहा, ‘विवाह के बाद बच्चों को हनीमून पर दूर भेजना सही नहीं है. हमें पुराने जमाने की परंपराओं की ओर लौटना चाहिए. हमें बच्चों पर निगरानी रखनी चाहिए.’

उन्होंने कहा कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की जो घटना हुई है, ये समाज के लिए सबक भी है और बहुत दर्दनाक घटना है। आगे से हमको कई सारे सबक मिलते हैं, खासकर बच्चों को भी, जब संबंध जोड़ते हैं। विवाह में दो परिवार जुड़ते हैं। बहुत बारीकी से सारी बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत है। विवाह के बाद बच्चों को इतनी दूर जाने देने के मामले में भी विचार करने की जरूरत है।

राजा और सोनम की शादी इंदौर में 11 मई को हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून मनाने गुवाहाटी के बाद शिलांग पहुंचे। वहां 23 मई को दोनों लापता हो गए। दोनाें की लंबी तलाश के बाद 2 जून को एक गहरी खाई से राजा का शव मिला था, वहीं सोनम लापता हो गई थी। लंबे समय तक छानबीन के बाद भी सोनम के ना मिलने पर उस पर ही शक गहरा रहा था।

इसी बीच दो दिन पहले सोनम गाजीपुर के एक ढाबे से अचानक सबके सामने आई। इसके बाद उसे गाजीपुर पुलिस ने अपने पास रखा और बाद में शिलांग पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। मामले की पूरी जांच शिलांग पुलिस ही कर रही है, जहां राजा की हत्या का प्रकरण दर्ज है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम ही है, जिसने कथित तौर पर अनिच्छा से विवाह के कारण अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। मामले में सोनम समेत पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जिनमें एक सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल है।