स्मृति मंधाना के पिता के बाद पलाश मुच्छल की भी बिगड़ी तबीयत, चेकअप के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
23 नवंबर 2025 को स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी होने वाली थी. मंधाना के पिता अस्पताल में भर्ती हो गए और इसी वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई. पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई और वो भी अस्पताल गए. मंधाना के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पहले पिता और अब होने वाले पति की तबीयत बिगड़ गई.
स्मृति मंधाना के पिता के बाद उनके मंगेतर पलाश मुच्छल बीमार हो गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, मगर अब उनकी तबीयत में सुधार है जिस वजह से उन्हें वापस होटल लाया गया है। बता दें, इससे पहले मंधाना के पिता हार्ट अटैक की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के बाद उनके मंगेतर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छाल भी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलाश की तबीयत अचानक बिगड़ी है।
पलाश को हुआ वायरल इंफेक्शन
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पलाश मुच्छाल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए गए। उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत हुई। रिपोर्ट के अनुसार स्थिति गंभीर नहीं है। ट्रीटमेंट के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई और वह अपने होटल वापस चले गए।
शादी वाले दिन बिगड़ी थी स्मृति के पिता की तबीयत
शनिवार रात सांगली के समडोली रोड स्थित मंधाना फार्म हाउस में मेहंदी और संगीत समारोह का आयोजन किया गया था। रविवार दोपहर को शादी की मुख्य रस्में शुरू होनी थीं, लेकिन उससे ठीक पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सांगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया। स्मृति के पिता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टलने और पिता की खराब तबीयत के बारे में क्रिकेटर के मैनेजर ने रविवार को जानकारी दी थी।
6 साल की डेटिंग के बाद लिया शादी का फैसला
बॉलीवुड के पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर, डायरेक्टर पलाश मुच्छाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे। साल 2019 से दोनों ने डेटिंग शुरू की। अक्सर ही स्मृति मंधाना और पलाश को फैमिली फंक्शन, आउटिंग पर साथ देखा जाता है। पिछले दिनों इनकी शादी के फंक्शन चर्चा में रहे। लेकिन रविवार को शादी टल गई।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस