ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं पंचायत सचिव, उनकी समस्याओं का होगा समाधान : गोविंद सिंह राजपूत, मप्र पंचायत सचिव संगठन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जनसुनवाई के दौरान मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री राजपूत ने पंचायत सचिवों को ग्रामीण विकास की रीढ़ बताते हुए उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। संगठन ने आयुष्मान कार्ड, समयमान वेतनमान और वेतन संशोधन जैसी लंबित मांगों पर नाराज़गी जताई। सचिवों ने कहा कि योजनाएं जनता तक पहुँचाने के बावजूद उन्हें ही समय पर लाभ नहीं मिल रहा।

मंत्री राजपूत बोले – पंचायत सचिवों की जायज़ समस्याओं का होगा निराकरण
दो साल बाद भी पंचायत सचिवों को नहीं मिल सका आयुष्मान योजना का लाभ
गांव-गांव तक योजनाएं पहुंचाने वाले पंचायत सचिव बोले – हमें ही नहीं मिल रहे हक़
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास मातेश्वरी पर आयोजित जनसुनवाई में मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पंचायत सचिव ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अतुलनीय है। मंत्री राजपूत ने ज्ञापन सौंपने आए पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारियों को अस्वस्थ किया कि उनकी सभी जायज मांगों एवं समस्याओं का शासन स्तर पर उचित निराकरण किया जाएगा।
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गौर ने खाद्य मंत्री राजपूत से कहा कि मध्यप्रदेश पंचायत सचिव केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाते हैं एवं अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करते हैं। लेकिन, शासन-प्रशासन के द्वारा सचिवों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है।
संगठन के सदस्यों ने बताया कि शासन द्वारा साल 2023 में पंचायत सचिवों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने के आदेश जारी किए गए थे। बावजूद, इसके दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सचिवों के लिए आयुष्मान कार्ड जैसी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सदस्यों ने मंत्री राजपूत से मांग करते हुए कहा कि पंचायत सचिवों के लिए अन्य शासकीय कर्मचारियों को प्रदान किए जाने वाले समयमान वेतनमान का लाभ पंचायत सचिवों के लिए भी प्रदान किया जाए साथ ही वेतन संशोधन करवाए जाने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर संगठन के संभाग अध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, राहतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत देवलिया, जैसीनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण कुर्मी, मनोज मिश्रा विजय यादव प्रदीप अहिरवार बहादुर शाह राजपूत मुन्नालाल प्रजापति टीकाराम अहिरवार हेमराज अहिरवार भगवान सिंह कुर्मी, हरिसिंग यादव, रामप्रसाद खेमारिया पप्पू सेन सहित बड़ी संख्या में मप्र पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।