MP कांग्रेस ने की 780 कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति,इन नियुक्तियों को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने अनुमोदित किया

मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 780 नए ब्लॉक अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है.

MP कांग्रेस ने की 780 कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति,इन नियुक्तियों को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने अनुमोदित किया

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 780 कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। 

भोपाल। MP Congress Block President लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहले चरण में 782 ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है। खास बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के करीब दो साल बाद जीतू पटवारी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दे पाए हैं। बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन के तहत कुल 1004 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति होनी थी, लेकिन अब भी 220 ब्लॉक अध्यक्षों के पद खाली हैं।

दिल्ली तक चला मंथन

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ मिलकर सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों पर मुहर लगाई है. बताया जा रहा है कि भोपाल से लिस्ट दिल्ली गई थी और यहां सबकुछ तय होने के बाद ही ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों का ऐलान किया गया है. क्योंकि कांग्रेस में लंबे समय से पुराने ब्लॉक अध्यक्ष जमे हुए थे, ऐसे में पार्टी में लंबे समय से नई नियुक्तियां होने की चर्चाएं चल रही थी, जिस पर जीतू पटवारी ने मुहर लगा दी है. 

खास बात यह है कि ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों में जिलाध्यक्षों की भूमिका भी अहम मानी जा रही है. क्योंकि जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों के वक्त ही राहुल गांधी ने यह स्पष्ट किया था कि पार्टी में टिकट वितरण से लेकर सभी निर्णयों में जिलाध्यक्षों की भूमिका अहम रहेगी, ऐसे में जिले की टीम बनाने में भी जिलाध्यक्षों की राय सबसे ज्यादा ली जा रही है, जिसके बाद ही ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां हुई हैं. इसके अलावा जिले में सीनियर नेताओं की राय सलाह पर भी अमल किया गया है, जबकि सबसे अहम और जरूरी जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया है. कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों के आधार पर ही जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं. 

जीतू पटवारी के 2 साल 

जीतू पटवारी ने अपने अध्यक्ष के कार्यकाल के 2 साल पूर होने पर यह नियुक्तियां की हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने जीतू पटवारी को कमलनाथ की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. जिसके बाद पटवारी को इस पद पर काम करते हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं. माना जा रहा है कि निकाय और आने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से ही वह टीम बनाने में जुटे हैं.

MP Congress on X: "प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी के अनुमोदन उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी द्वारा जिलों के अंतर्गत संलग्न सूची अनुसार नवीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैI आशा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, श्रीमती सोनिया गाँधी जी https://t.co/7bpeUdD4Qv" / X https://share.google/Aiy3fcZCc55vmyiS3