कृष्ण माखन चोर नहीं, लालू चारा चोर नहीं, अखिलेश टोंटी भी नहीं—CM के बयान का यादव महासभा ने किया समर्थन
भगवान श्रीकृष्ण को 'माखन चोर' और 'वस्त्र चोर' कहकर संबोधित करने वालों को लेकर यादव महासभा ने सख्त रुख अपनाया है। संगठन के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रियेश यादव ने कहा कि समाज अपने आराध्य और नेताओं का किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर जैस शब्द से नहीं पुकारने की पहल के बाद अब भगवान श्रीकृष्ण को 'माखन चोर' और 'वस्त्र चोर' कहकर संबोधित करने वालों को लेकर यादव महासभा ने सख्त रुख अपनाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा की गई टिप्पणी पर 7 दिन में उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर जैसे शब्दों से नहीं पुकारने की पहल के बाद अब भगवान श्रीकृष्ण को 'माखन चोर' और 'वस्त्र चोर' कहकर संबोधित करने वालों को लेकर यादव महासभा ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को भोपाल में प्रेसवार्ता कर संगठन के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रियेश यादव ने कहा कि समाज अपने आराध्य और नेताओं का किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रियेश यादव ने कहा कि यादव महासभा छात्र विंग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ खड़ी है। उन्होने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्हें 7 दिन में माफी मांगने की चेतावनी दी है।
यादव समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा
प्रियेश यादव ने कहा कि जो भी लोग भगवान श्रीकृष्ण को अपमानजनक शब्दों से संबोधित कर रहे हैं, वे यह समझ लें कि यादव समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 'न वह माखन चोर थे, न वस्त्र चोर। न लालू यादव जी चारा चोर हैं, न अखिलेश यादव जी टोंटी चोर। उनको भी लगातार इस तरह के शब्द बोले जाते हैं, जो पूरी तरह गलत हैं।
सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध करेंगे
प्रियेश यादव ने कहा कि सनातन इतिहास में भगवान श्रीकृष्ण जैसा सत्य का रक्षक और समाजसेवी दूसरा कोई नहीं हुआ। लेकिन दुर्भाग्य है कि कुछ लोग धार्मिक कथाओं को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं और मनगढ़ंत कहानियों से उनके चरित्र पर उंगली उठाते हैं। यह न केवल श्रद्धा का अपमान है बल्कि सांस्कृतिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों को तुरंत अपनी भाषा सुधार लेनी चाहिए, वरना यादव महासभा सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध करेगी।
नेता प्रतिपक्ष को 7 दिन का अल्टीमेटम
प्रियेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सिंघार जी ने डॉ. मोहन यादव के बयान को लेकर जिस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यदि 7 दिनों के भीतर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो यादव समाज उनके बंगले का घेराव करेगा और पुतला दहन किया जाएगा।
जाने सीएम ने क्या कहा था
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा भगवान कृष्ण का माखन के प्रति जो लगाव है, वो ऐसा है कि उस समय कंस के घर माखन जाता था। भगवान कृष्ण का आक्रोश था कि ये कंस हमारा माखन खाकर हम पर ही अत्याचार कर रहा है। आक्रोश जताने के लिए माता-पिता से लेकर गांव तक उन्होंने बाल ग्वाल की टीम बनाई कि अपना माखन खाओ या मटकी फोड़ दो। हमारे दुश्मन को माखन नहीं पहुंचना चाहिए। भगवान कृष्ण का वह विद्रोह था, वे संदेश देने की कोशिश कर रहे थे। जाने-अनजाने हम भगवान श्री कृष्ण के विद्रोह को न जाने क्या-क्या कहते हैं, वह शब्द बोलने में भी खराब लगता है।
नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी
मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सामने आए और कहा मोहन यादव कृष्ण लीलाओं की कहानी बदलकर इतिहास लिखना चाहते हैं। उन्होंने कहा 'मोहन यादव अपना इतिहास लिखना चाहते हैं लेकिन जो इतिहास में कितने साल से कृष्ण की लीलाएं लिखी हैं कृष्ण के बारे में लिखा है तो क्या वे सनातन धर्म की पुरानी कहानी उनको बदलना चाहते हैं।