कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन से की शिकायत कहा - वन विभाग सहयोग नहीं करता - समय पर पौधे नहीं मिलते; विदेश जाने से पहले अफसरों को निर्देश देकर जाएं
मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेर दिया। इस बार उनके निशाने पर वन विभाग था। नगर निगम द्वारा आयोजित पौधरोपण के एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि वन विभाग से हमें सहयोग नहीं मिल रहा है, पौधे समय पर नहीं मिल पा रहे हैं।
 
                                मंच से मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम से वन विभाग के अफसरों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।
मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेर दिया। इस बार उनके निशाने पर वन विभाग था। नगर निगम द्वारा आयोजित पौधरोपण के एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि वन विभाग से हमें सहयोग नहीं मिल रहा है, पौधे समय पर नहीं मिल पा रहे हैं।
मंच से मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम से वन विभाग के अफसरों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने मंच से बोलते हुए विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अब तक हम 7 लाख पेड़ लगा चुके हैं। हमारा 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है। लेकिन वन विभाग से उतना सहयोग नहीं मिल रहा जितना मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूंगा कि विदेश जाने से पहले वन विभाग वालों को निर्देश देकर जरूर जाएं।
बता दें कि नगर निगम इंदौर द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 जुलाई को रेवती रेंज पहाड़ी पर 20,000 पौधों का महापौधरोपण किया जाएगा। पिछले साल इसी जगह 12 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस वर्ष भी अभियान में स्कूल, कॉलेज, स्वयंसेवी संस्थाएं, आरडब्ल्यूए, एवं औद्योगिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            