कांग्रेस नेताओं का काफिला दुर्घटनाग्रस्त,जीतू-सिंघार के काफिले की कारें आपस में टकराई, टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता

सिंगरौली में अडानी के घीरौली कोल माइंस प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की कटाई के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और CWC मेंबर कमलेश्वर पटेल सड़क मार्ग से रीवा से सिंगरौली जा रहे थे। तीनों नेताओं की गाड़ियों की काफिला जैसे ही सीधी जिले के जमोडी थाना के पनवार में पहुंचा वैसे ही तीन वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही किसी को गंभीर चोटें नहीं आई जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके पर ही छोड़कर काफिला आगे की ओर रवाना हो गया।

कांग्रेस नेताओं का काफिला दुर्घटनाग्रस्त,जीतू-सिंघार के काफिले की कारें आपस में टकराई, टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता

PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के काफिले से तीन कारों की टक्कर

सीधी जिले के पनवार क्षेत्र में बुधवार दोपहर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह घटना पनवार हायर सेकेंडरी स्कूल के पास दोपहर करीब 12 बजे हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा, हालांकि राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

रीवा से सिंगरौली जा रही थे पटवारी

जानकारी के मुताबिक, जीतू पटवारी का काफिला रीवा से सिंगरौली की ओर NH-39 से गुजर रहा था। काफिले में 300 से अधिक वाहन शामिल थे। आमरवाह हवाई पट्टी के पास आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेकर पर धीमे होने से पीछे की तीन कारों में टक्कर हो गई। तेज रफ्तार और लंबा काफिला होने के कारण वाहन नियंत्रित नहीं हो सके।

क्षतिग्रस्त वाहनों को गैराज भेजा

हादसे के दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल समेत सभी नेता बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद कुछ समय तक सड़क पर अफरा-तफरी जैसे हालात रहे, लेकिन स्थानीय लोगों और सुरक्षा दल ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को काफिले से अलग कर गैराज भेज दिया गया ताकि यातायात प्रभावित न हो। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि सभी नेता सुरक्षित हैं और कार्यक्रम के लिए आगे रवाना हो गए। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।